Home देश पाकिस्तान की आतंकी साजिश का पर्दाफाश… दिल्ली को दहलाने का था प्लान,...

पाकिस्तान की आतंकी साजिश का पर्दाफाश… दिल्ली को दहलाने का था प्लान, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

66
0

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और उससे जुड़े आतंकी संगठनों का एक आतंकी प्लान रिकॉर्ड किया है. इसके तहत केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पिछले दिनों पाकिस्तान से आए कुछ संदेश और कोड वर्ड में की गई बातचीत पकड़ी थी. खुफिया एजेंसी के विशेषज्ञों ने जब कोड वर्ड में आए संदेशों और बातचीत को डिकोड किया तो राजधानी दिल्ली को दहलाने की एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है.

खुफिया अलर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जो आतंकी संगठनों से तालमेल रखने का काम करता है उसने लश्कर-ए-तैयबा समेत अन्य आतंकी संगठनों के लोगों को निर्देश दिया कि वे राजधानी दिल्ली के कुछ महत्वपूर्ण स्थानों की रेकी कर उनके फोटो तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां तत्काल अपने आका के जरिए पाकिस्तान भेजें. खुफिया अलर्ट के मुताबिक इन आकाओं ने दिल्ली में जिन स्थानों की टोह लेने का निर्देश दिया है उनमें आतंक पर लगातार प्रहार कर रहे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी मुख्यालय के अलावा कुछ प्रमुख सड़क मार्ग जिन पर वीआईपी मूवमेंट होता है. इसके अलावा रेलवे से जुड़े कुछ कार्यालय तथा दिल्ली पुलिस की एक प्रमुख इकाई का कार्यालय भी शामिल है जहां आतंकवाद निरोधी कार्य किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here