कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में किसान उत्पादक संगठन, बीज विक्रेता एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन
राजनांदगांव 05 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड रायपुर द्वारा आयोजित किसान संगोष्ठी की तैयारियों का जायजा लेने कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी पहुंचे। उन्होंने कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अमित कुमार, उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख श्री आरके स्वर्णकार, विषयवस्तु विशेषज्ञ उद्यानिकी डॉ. गुंजन झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में आयोजित किसान उत्पादक संगठन, बीज विक्रेता एवं किसान संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड रायपुर द्वारा 6 जुलाई 2023 को सुबह 10 बजे से एक दिवसीय ई-राष्ट्रीय कृषि विपणन योजना के तहत किसान उत्पादक संगठन, बीज विक्रेता एवं किसान संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक मुख्यालय राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड नई दिल्ली श्री कुलदीप सिंह उपस्थित रहेंगे। संगोष्ठी में प्रमुख खाद्यान्न, दलहन और चारा फसलों के उत्पादन एवं प्रबंधन पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा।