Home देश विश्व बैंक की कमान संभालने के बाद पहली बार भारत आएंगे अजय...

विश्व बैंक की कमान संभालने के बाद पहली बार भारत आएंगे अजय बांगा, महत्वपूर्ण बैठक में होंगे शामिल

32
0

विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा इस सप्ताह भारत जाएंगे. यहां वह अहमदाबाद में जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नर की बैठक में हिस्सा लेंगे. यह विश्व बैंक का अध्यक्ष पद संभालने के बाद से बंगा की पहली भारत यात्रा होगी. भारतीय-अमेरिकी बांगा (63) ने जून में विश्व बैंक के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था.

इसके साथ ही वह दो वैश्विक वित्तीय संस्थानों- विश्व बैंक और अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में से किसी का भी अध्यक्ष पद संभालने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति बन गए थे. भारत के पास अभी जी20 की अध्यक्षता है. गुजरात जुलाई के पहले दो सप्ताह में जी20 की चार बैठकों की मेजबानी कर रहा है.

क्या है इन बैठकों का मकसद?
अधिकारियों के अनुसार, इन बैठकों से कारोबारी प्रतिनिधियों को विभिन्न आर्थिक और कारोबार संबंधित विषयों पर अपना दृष्टिकोण एवं नीति सिफारिशें साझा करने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये बैठकें वैश्विक आर्थिक एजेंडा और नीतियों को आकार देने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

जी-20 में शामिल हैं कौन से देश
G20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं. जी-20 देश सामूहिक रूप से वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 85 फीसदी और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का 75 फीसदी हिस्सा कंट्रोल करते हैं. दुनिया की 2 तिहाई आबादी इन देशों में बसती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here