Home देश गृह मंत्री अमित शाह Metaverse-AI के खतरे पर जी20 की बैठक का...

गृह मंत्री अमित शाह Metaverse-AI के खतरे पर जी20 की बैठक का करेंगे उद्घाटन, जानें कब-कहां होगा आयोजन

35
0

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आगामी 13 जुलाई 2023 को हरियाणा के गुरुग्राम में ‘NFTs, AI और Metaverse के युग में अपराध और सुरक्षा पर G20 सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. गृह मंत्री भारत के 7 प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों से Cyber Volunteers Squads को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान गृह मंत्री एक प्रदर्शनी का उद्घाटन और कांफ्रेंस मेडलेशन का विमोचन भी करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षित भारत का निर्माण गृह मंत्रालय की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. 13 और 14 जुलाई को होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन में G20 देशों, 9 विशेष आमंत्रित देशों, अंतरराष्‍ट्रीय संस्थाओं, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रणी लोगों, भारत और दुनियाभर के डोमेन विशेषज्ञों सहित 900 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे.

सुरक्षित साइबरस्‍पेस बनाना है लक्ष्‍य
सम्मेलन का उद्देश्य एक सुरक्षित साइबरस्पेस बनाने और साइबर सुरक्षा से संबंधित चिंताओं को प्राथमिकता देने के लिए वैश्विक साझेदारी बनाना है. यह सम्मेलन नए विचारों और जानकारी के आदान-प्रदान और दुनियाभर के दूरदर्शी लोगों के साथ नेटवर्किंग के लिए एक मंच प्रदान करेगा. इस सम्मेलन के दौरान 6 तकनीकी सत्र और ICT क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों, उद्योगों द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय उत्पादों और सेवाओं की एक प्रदर्शनी भी आयोजित होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here