Home देश कम दाम पर सरकारी समितियां बेच रही टमाटर, इन शहरों में बिक्री...

कम दाम पर सरकारी समितियां बेच रही टमाटर, इन शहरों में बिक्री शुरू, बाजार भाव से आधी है कीमत, ऐसे उठाएं फायदा

32
0

देश में टमाटर का भाव 150 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है और फिलहाल इससे राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. टमाटर की ऊंची कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए दिल्ली-एनसीआर और पटना में सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नाफेड ने शुक्रवार से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू किया है.

इस बात की खबर लगते ही सस्ती कीमत पर टमाटर खरीदने वालों की लाइन लग गई. महज कुछ घंटों में 13,600 किलोग्राम टमाटर बिक गए. दरअसल पिछले कुछ हफ्तों में टमाटर की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान टमाटर की खुदरा कीमत 244 रुपये प्रति किलोग्राम तक देखने को मिली.

जोसेफ चंद्रा के अनुसार, सेल में ‘ए’ ग्रेड क्वालिटी के टमाटर बेचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रविवार से एनसीसीएफ दिल्ली में करीब 100 आउटलेट के माध्यम से टमाटर बेचना शुरू कर देगा. इन टमाटर की बिक्री तब तक जारी रहेगी जब तक कि कीमतें स्थिर नहीं हो जाती हैं.

30 मोबाइल वैन के जरिए बिक्री

दिल्ली में एनसीसीएफ ने शुक्रवार सुबह 11 बजे से 30 मोबाइल वैन के जरिए टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है. पहले दिन 15 हजार किलो से ज्यादा टमाटर बेचे गए. आज भी लगभग 20,000 किलोग्राम टमाटर बेचे जाएंगे. वहीं, सेल बढ़ने पर यह मात्रा बढ़ाकर 40,000 किलोग्राम प्रति दिन कर दी जाएगी.

दिल्ली-एनसीआर में यहां मिल रहे सस्ते टमाटर
करोल बाग, पटेल नगर, पूसा रोड, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, नेहरू प्लेस, आदर्श नगर, वजीरपुर में जेजे स्लम और ढोढ़ापुर शिवमंदिर जैसे क्षेत्रों में लगभग 20 मोबाइल वैन भेजी गईं. इन इलाकों में पहुंचकर आप सस्ती दर पर टमाटर खरीद सकते हैं. वहीं, नोएडा में सहकारी समिति रजनीगंधा चौक स्थित अपने कार्यालय में रियायती दर पर टमाटर बेचेगी. इसे ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से भी बेचा जाएगा. चंद्रा ने कहा कि एनसीसीएफ दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 400 से अधिक सफल खुदरा दुकानों के माध्यम से रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री के लिए मदर डेयरी के साथ भी बातचीत कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here