Home देश एनडीए में शामिल हुए चिराग पासवान, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया...

एनडीए में शामिल हुए चिराग पासवान, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया ऐलान

30
0

रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गए हैं. सोमवार को बीजेपी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात का ऐलान किया. नड्डा ने उनका बीजेपी के परिवार में स्‍वागत किया. मंगलवार को नई दिल्‍ली में बीजेपी एनडीए के सभी दलों के साथ मिलकर बैठक करने जा रहा है. बीजेपी का दावा है कि कुल 36 दल अबतक उनके साथ आ चुके हैं.

जेपी नड्डा ने ट्विटर पर चिराग के साथ तस्‍वीर साझा करते हुए लिखा, ‘श्री चिराग पासवान जी से दिल्ली में भेंट हुई. उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया है. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here