Home देश जिसने संभाली कमान, उससे पूछे बगैर तय हुआ नाम? गठबंधन का नाम...

जिसने संभाली कमान, उससे पूछे बगैर तय हुआ नाम? गठबंधन का नाम INDIA रखने से नीतीश नहीं थे खुश! जानें वजह

34
0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं चाहते थे कि विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखा जाए क्योंकि इसमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले ‘नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस’ (NDA) के तीन अक्षर शामिल हैं. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में सोमवार को विपक्षी दलों की हुई एक अनौपचारिक बैठक में सबके सामने INDIA नाम का प्रस्ताव रखा गया. सभी विपक्षी नेताओं से नाम पर सुझाव मांगे गए और बाद में मंगलवार को सभी इस पर सहमत हो गए. और आखिर में नीतीश कुमार ने भी नाम पर सहमति जताई. एक सूत्र ने बिहार के मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, ‘ठीक है, अगर आप सभी इससे (इंडिया नाम) से सहमत हैं, तो यह ठीक है.’

विदुथलाई चिरुथैगल काची (वीसीके) के नेता थोल थिरुमावलवन ने कहा कि इस नाम का प्रस्ताव तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिया था. वीसीके प्रमुख ने एएनआई को बताया, “विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA ममता बनर्जी द्वारा प्रस्तावित किया गया था. लंबी चर्चा के बाद इसे ‘भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन’ कहे जाने का निर्णय लिया गया.”

दूसरी ओर, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी ने बैठक में चर्चा के दौरान गठबंधन के नाम को INDIA सही ठहराया. श्रीनेत ने एएनआई को बताया, ‘यह एक सामूहिक प्रयास है. हम सभी एक साथ बैठे और हम सभी ने नाम तय किए. राहुल गांधी ने इसका नेतृत्व किया, उन्होंने नाम को उचित ठहराया कि यह INDIA क्यों होना चाहिए. उन्होंने इसके लिए तर्क दिए.’ श्रीनेत ने कहा, “यह लड़ाई किसके बीच है? यह लड़ाई ‘एनडीए और इंडिया’ के बीच है, यह लड़ाई भारत की अवधारणा के लिए है, यह लड़ाई भारत की आवाज के लिए है, यह लड़ाई भारत के संविधान के लिए है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here