Home देश नए शिखर पर बाजार, सेंसेक्स 475 अंक भागा, 19,950 के पार बंद...

नए शिखर पर बाजार, सेंसेक्स 475 अंक भागा, 19,950 के पार बंद हुआ निफ्टी

27
0

शेयर बाजार में गुरुवार को शानदार तेजी दिखी. सेंसेक्स-निफ्टी नए शिखर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 474.46 अंक यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 67,571.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 146.00 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 19979.15 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार के कारोबार में ITC, Kotak Mahindra Bank, Dr Reddy’s Laboratories, ICICI Bank और Cipla निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Reliance Industries, Infosys, UltraTech Cement, HCL Technologies और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, सेंसेक्स 302.30 अंक यानी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 67,097.44 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी 83.90 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 19833.15 के स्तर पर बंद हुआ.

RBI ने यूनाइटेड इंडिया कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया
भारतीय रिजर्व बैंक ने उत्तर प्रदेश के सहकारी बैंक यूनाइटेड इंडिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द कर दिया है. बैंक के पास पर्याप्त पूंजी न होने और कमाई की संभावना कम होने के आधार पर यह कदम उठाया है. आरबीआई ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि लाइसेंस रद्द होने से बैंक बुधवार की शाम से कारोबार नहीं कर पाएगा. केंद्रीय बैंक ने कहा कि प्रत्येक जमाकर्ता डीआईसीजीसी से बीमा दावे के तहत 5 लाख रुपये की सीमा तक अपनी जमा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here