Home देश क्‍या सीमा हैदर को मिलेगी भारत की नागरिकता? राष्ट्रपति के पास याचिका...

क्‍या सीमा हैदर को मिलेगी भारत की नागरिकता? राष्ट्रपति के पास याचिका दायर, जानें अर्जी में क्‍या कहा गया

59
0

पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) को जहां एक और कानूनन उसके मुल्‍क वापस पाकिस्‍तान भेजने की बातें कही जा रही हैं, वहीं इसी बीच सीमा हमेशा के लिए भारत में रह जाएं इसकी कवायद शुरू हो गई है. सीमा हैदर को भारत की नागरिकता दिए जाने की मांग राष्‍ट्रपति के समक्ष की गई है. वकील एपी सिंह की तरफ से राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के समक्ष एक अर्जी दाखिल कर सीमा मीणा (Seema Meena) को नागरिकता देने की मांग की गई है.

राष्‍ट्रपति के नाम इस अर्जी के विषय में कहा गया है कि सीमा मीणा, जोकि गुलाम हैदर की 4 साल पहले तलाकशुदा हैं और अब सचिन मीणा की पत्‍नी हैं, के साथ गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा में रह रही हैं. उन्‍होंने भारतीय संस्‍कृति, सभ्‍यता, सुरक्षा से प्रभावित होकर इस्‍लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है.

इसमें आगे कहा गया है कि सचिन मीणा के साथ हिंदू रीति रिवाजों से शादी करने के बाद अब अपने पति और चारों बच्‍चों के साथ, जिन्‍हें सचिन ने अपना लिया है, अपने ससुराल पक्ष के घर में रहना चाहती हैं. उनकी प्रार्थना है कि उन्‍हें इसकी इजाजत दी जाए, ताकि वह यहां भारतीय संस्‍कृति के तहत अपना जीवन जी सकें.

उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर मामले में अब एक के बाद एक नए मोड़ आ रहे हैं. सीमा के घर के बाहर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है. सब सीमा से यही जानना चाहते हैं कि यूपी एटीएस ने उनसे क्या पूछताछ की, क्या सीमा सब कुछ सच बोल रही है या उनके बयानों में कोई विरोधाभास है. अगर सीमा को वापस भेज दिया जाएगा तो उसके साथ क्या होगा. क्या सीमा वापस जाना चाहती है या नहीं? कई सारे सवाल हैं और सीमा एक-एक कर सवालों के जवाब दे रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here