Home देश महाराष्ट्र: यवतमाल में बाढ़ में फंसे 45 लोग, बचाने के लिए भेजे...

महाराष्ट्र: यवतमाल में बाढ़ में फंसे 45 लोग, बचाने के लिए भेजे गए 2 हेलीकॉप्टर, लेकिन नहीं मिल रही लैंडिंग की जगह

67
0

महाराष्ट्र के यवतमाल में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश के चलते जिले के कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए. जिले के महागांव तालुका स्थित आनंदनगर गांव में इस भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में 45 लोग फंसे हुए हैं. महाराष्ट्र सरकार और स्थानीय प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच भारतीय वायुसेना ने 2 Mi-17 हेलीकॉप्टर इन लोगों को निकालने के लिए तैयार रखे हैं.

हालांकि वहां मौसम अब भी बहुत ज्यादा खराब बना हुआ है और पूरा गांव पानी की चपेट में है. इस कारण हेलीकॉप्टर स्टैंड बाई में रख गए हैं और SDRF तथा NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतारने के लिए जगह की पहचान की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द हेलीकॉप्टर लैंड होने के बाद वहां से लोगों का रेस्क्यू किया जा सके.

राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक ट्वीट में कहा कि महागांव तालुका के आनंदनगर गांव में बाढ़ के कारण 45 लोग फंसे हुए हैं. उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर जल्द ही नागपुर पहुंचेंगे और वहां से फंसे हुए ग्रामीणों को बचाने के लिए महागांव के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि महागांव तालुका में 231 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here