Home देश सीमा हैदर के दस्तावेज पाक दूतावास भेजे गए, आधार कार्ड में हेराफेरी...

सीमा हैदर के दस्तावेज पाक दूतावास भेजे गए, आधार कार्ड में हेराफेरी के शक में सचिन मीणा के 2 रिश्तेदार हिरासत में

29
0

अपने भारतीय प्रेमी के साथ रहने के लिए नेपाल के रास्ते भारत में अवैध ढंग से घुसपैठ करने में कामयाब रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर (Seema Haider) से बरामद सभी दस्तावेजों को नोएडा पुलिस ने उसकी पहचान के सत्यापन के लिए दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास (Pakistan Embassy) को भेज दिया है. सीमा हैदर मई में अपने 4 बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन मीणा (Sachin Meena) के साथ रहने के लिए अवैध रूप से नेपाल के जरिये भारत आने के बाद जांच के दायरे में है. ‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 4 जुलाई को पुलिस ने उसको पकड़ा और उसके बाद से सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस होने के संदेह में सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर हैं.

पुलिस ने जांच के दौरान सीमा हैदर के कई दस्तावेज बरामद किए, जिनमें उसका पासपोर्ट, पाकिस्तानी आईडी कार्ड और उसके बच्चों के पासपोर्ट शामिल थे. वह पाकिस्तानी नागरिक है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए ये सभी दस्तावेज पाकिस्तान दूतावास को भेजे गए थे. इस बीच पुलिस सीमा हैदर के मोबाइल फोन की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं सीमा हैदर ने दावा किया कि उसने अपने फोन से कोई डेटा डिलीट नहीं किया है. पुलिस ने उसके जब्त किए गए मोबाइल को आगे की जांच के लिए गाजियाबाद की फोरेंसिक लैब में भेज दिया है. पाकिस्तान से फोरेंसिक रिपोर्ट और सीमा हैदर की पहचान की पुष्टि दोनों लंबित हैं और इनके मिलने तक जांच जारी रहेगी.

पुलिस का कहना है कि इनकी पुष्टि होने के बाद मामले के संबंध में आरोप पत्र तैयार किया जाएगा. इस बीच उत्तर प्रदेश एटीएस (Uttar Pradesh ATS) ने सचिन मीणा और सीमा हैदर के दस्तावेजों और आधार कार्ड में कथित तौर पर फेर-बदल करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दो भाइयों को हिरासत में लिया. आरोपी पुष्पेंद्र मीणा और उसके भाई पवन को अहमदगढ़ के एक सार्वजनिक सेवा केंद्र से हिरासत में लिया गया, जहां वे काम करते थे. सूत्रों के मुताबिक आरोपी सचिन मीणा के रिश्तेदार हैं. अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

सीमा हैदर (30 साल) और सचिन मीणा (22 साल) की मुलाकात 2019 में ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG खेलते समय हुई थी. इस साल के अंत में सीमा हैदर ने पहले पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल की यात्रा करके अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया. वह वर्तमान में उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ रहती है. उत्तर प्रदेश एटीएस सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर पहले PUBG के जरिये भारत में कई अन्य लोगों के संपर्क में थी. पूछताछ में पता चला कि सीमा हैदर ने PUBG के जरिए ज्यादातर दिल्ली-एनसीआर के लोगों से संपर्क किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here