Home देश 24 घंटे काम कर सकती हैं सना, लीसा, सौंदर्या और माया! हमेशा...

24 घंटे काम कर सकती हैं सना, लीसा, सौंदर्या और माया! हमेशा रहती हैं रेडी, न लेती सैलरी, न करती हैं आराम

26
0

ChatGPT के आने के बाद से न्यूज़ रूम्स में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल होने लगा है. एक रिसर्च में सामने आया है कि पूरी दुनिया के लगभग आधे न्यूजरूम्स में ChatGPT जैसे AI चैटबॉट्स का इस्तेमाल हो रहा है. वर्ल्ड असोसिएशन ऑफ पब्लिशर्स ने मीडिया वर्कर्स पर एक पोल किया. इस पोल में 49 प्रतिशत रिस्पॉन्डेंट्स ने कहा कि उनके न्यूज़रूम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है.

बीते दिनों देश और दुनिया के कई मीडिया हाउसेस ने AI एंकर लॉन्च किए. कौन क्या बोल रहा है, कैसे बोल रहा है, किस संदर्भ में बोल रहा है, इस तरह का डेटा से एक AI एंकर ट्रेन होता है और अपनी ट्रेनिंग का इस्तेमाल करके वो न्यूज़ पढ़ने के साथ-साथ लोगों से बातचीत भकर लेता है. बात निकली है तो बता दें कि पूरी दुनिया में सबसे पहले चीन के Xinhua न्यूज़ एजेंसी ने AI एंकर्स लॉन्च किए थे. साल 2018 में इस न्यूज़ चैनल पर दो AI एंकर्स न्यूज़ पढ़ा करते थे. हाल के वक्त में लॉन्च किए गए AI एंकर्स की बात करते हैं-

सना, भारत (हिंदी)
सना को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में लॉन्च किया गया था. सना आज तक में न्यूज़ पढ़ती है और लाइव सेशंस में ऑडियंस के सवालों के जवाब भी देती है. सना चैनल और यूट्यूब चैनल पर मौसम के अपडेट्स भी देती है.

लिसा, भारत (ओडिया)
लिसा ओडिया भाषा की पहली AI न्यूज़ एंकर है. ओडिशा के न्यूज़ चैनल ओटीवी में इंग्लिश और ओडिया भाषा में खबरें पढ़ती है. ओटीवी का कहना था कि फिलहाल लिसा इंग्लिश और ओडिया भाषा पर फोकस करेगी, पर लिसा दूसरी भारतीय भाषाओं में भी बात कर सकती है.लिसा को ट्रेडिशनल ओडिया महिला का पहनावा दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here