Home देश पीएम मोदी आज करेंगे प्रगति मैदान के पुनर्निर्मित आईटीपीओ काम्पलेक्स का उद्घाटन

पीएम मोदी आज करेंगे प्रगति मैदान के पुनर्निर्मित आईटीपीओ काम्पलेक्स का उद्घाटन

39
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली में स्थित पुनर्विकसित भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) परिसर का उद्घाटन करेंगे. इस जगह सितंबर में जी20 नेताओं की बैठक की मेजबानी की जाएगी. 123 एकड़ में फैला ITPO परिसर क्षेत्र प्रगति मैदान के नाम से चर्चित है. जो भारत का सबसे बड़ा बैठक, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां करने वाला स्थल है.

सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी हवन पूजन के साथ उद्घाटन समारोह की शुरुआत की. इसके बाद जिन मजदूरों ने इसके निर्माण में सहयोग किया उन्हें सम्मानित किया गया. शाम को प्रधानमंत्री मोदी 6.30 बजे वापस ITPO लौटेंगे जहां पर एक विशाल उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही इस मौके पर G20 से संबंधित टिकट और सिक्का भी जारी किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी का भाषण करीब 7.05 मिनट पर शुरू होगा.

ITPO कॉम्पलेक्स के पुनर्निर्माण से जुड़ी खास बातें
प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में IECC (एकीकृत प्रदर्शनी और -कन्वेंशन सेंटर) को एक आधुनिक परिसर के रूप में तैयार किया गया है. ऐसी ढके हुए या इनडोर परिसर जहां कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है उस मामले में यह जगह दुनिया के शीर्ष 10 प्रदर्शनी और सम्मेलन परिसरों में ITPO का नाम भी शुमार है. यह अपनी खूबसूरती, सुविधाओं और निर्माण के मामले में जर्मनी के हनोवर प्रदर्शनी केंद्र, शंघाई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर (NECC) जैसे बड़े नामों को टक्कर देता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here