Home देश मणिपुर वायरल वीडियो पर गृह मंत्रालय सख्त, CBI को जांच सौंपी, कहा-...

मणिपुर वायरल वीडियो पर गृह मंत्रालय सख्त, CBI को जांच सौंपी, कहा- किसी को नहीं छोड़ेंगे

118
0

मणिपुर में हुए वायरल वीडियो मामले की जांच गृह मंत्रालय ने सीबीआई को सौंप दी है. केस की सुनवाई मणिपुर राज्य से बाहर होगी. इस मामले में सीबीआई जल्द केस दर्ज करेगी. गृह मंत्रालय ने कहा है कि बर्बर घटना के दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा. सूत्रों ने बताया है कि जिसने फोन से वीडियो रिकॉर्ड किया था, उस व्‍यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. राज्य में फिलहाल पर्याप्त फोर्स मौजूद कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए, रिजर्व फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है.

मणिपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति और दर्ज किए गए मामलों की जानकारी राज्य स्तर पर लगातार गृह मंत्रालय को दी जा रही है. मणिपुर विवाद को लेकर कुकी और मैतेई समुदाय के प्रतिनिधियों से 6 राउंड बातचीत हो चुकी है. वायरल वीडियो मामले में आरोपी गिरफ्तार हैं और मोबाइल फोन जिससे वीडियो वायरल किया गया था उसे जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है.

पीएमओ को भी दी गई जानकारी
सूत्रों ने बताया है कि मणिपुर में हिंसा के मामलों और वायरल रिपोर्ट के जांच की रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को भी दी जा रही है, 6 केस अभी तक सीबीआई जांच को रिफर किए जा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here