Home देश LPG सिलेंडर, ITR पर जुर्माना, स्पेशल FD, कल से होंगे कई अहम...

LPG सिलेंडर, ITR पर जुर्माना, स्पेशल FD, कल से होंगे कई अहम बदलाव, आपकी जेब पर सीधा असर

62
0

जुलाई के महीने का आज आखिरी दिन है. जुलाई का महीना आयकरदाताओं के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण होता है. ऐसा इसलिए, क्‍योंकि 31 जुलाई आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख है. 1 अगस्‍त से टैक्‍सपेयर आईटीआर तो फाइल कर सकेंगे, पर इसके लिए उन्‍हें जुर्माना देना होगा. अगस्‍त में वित्‍तीय कामों से संबंधित कुछ और भी नियम बदल जाएंगे.

कल से अगस्‍त का महीना शुरू हो जाएगा. नया महीना अपने साथ कई बदलाव लाएगा. आईटीआर ही नहीं एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर कुछ एफडी में निवेश और क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम भी बदल जाएंगे. क्‍योंकि इनका सीधा असर आपकी जेब पर होगा, इसलिए इनके बारे में पहले से ही जान लेना जरूरी है.

अगर आप एक अगस्‍त को या इसके बाद आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको जुर्माना देना होगा. 31 जुलाई तक यह काम आप फ्री में कर सकते थे. टैक्सपेयर्स को देर से आईटीआर फाइल करने पर 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.
एक अगस्त से गैस सिलेंडर की कीमत भी घट-बढ़ सकती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की 1 और 16 तारीख को एलपीजी की कीमत की समीक्षा करती हैं. इसके अलावा PNG और CNG के रेट में भी बदलाव हो सकता है.

अगस्‍त में कुछ स्‍पेशल एफडी में निवेश करने का भी आखिरी मौका होगा. एसबीआई की अमृत कलश स्कीम और आईडीबीआई की अमृत महोत्‍सव स्‍पेशल एफडी में आप 15 अगस्‍त के बाद निवेश नहीं कर पाएंगे. एसबीआई की अमृत कलश 400 दिन की एक स्पेशल एफडी स्कीम है जिसमें निवेश करने पर लोगों को 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.6 फीसदी ब्याज दर मिलता है.

अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो अगस्‍त में इस पर मिलने वाले बेनिफिट कम हो जाएंगे. 12 अगस्त से इस क्रेडिट कार्ड से कुछ खास खरीदारी पर अनलिमिटेड कैशबैक 5 फीसदी की बजाय 1.5 फीसदी ही मिलेगा

8 अगस्त से आरबीआई मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू होगी. बैठक में रेपो रेट पर बड़ा फैसला आ सकता है. रेपो रेट में किसी भी तरह के बदलाव का असर एफडी और लोन की ब्‍याज दरों पर होगा. पिछली एमपीसी बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here