Home देश भारतीय रेलवे ने इस वित्‍तीय वर्ष के चार महीने में माल ढुलाई...

भारतीय रेलवे ने इस वित्‍तीय वर्ष के चार महीने में माल ढुलाई में बनाया रिकार्ड

74
0

भारतीय रेलवे ने इस वित्‍तीय वर्ष के पहले चार माह में माल ढुलाई में रिकार्ड बनाया है. इस अवधि में पिछले वर्ष की तुलना में करीब 2 फीसदी अधिक माल ढुलाई हुई है. रेलवे ने 500 मीट्रिक टन माल लादने का आंकड़ा पार किया किया है और इससे जुलाई 2023 में माल ढुलाई से 13,578 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं. पिछले वर्ष तुलना में माल ढुलाई आय में 3 फीसदी की वृद्धि हुई है.

रेल मंत्रालय के अनुसार पिछले वर्ष लादे गए 501.55 मीट्रिक टन माल के मुकाबले अप्रैल-जुलाई 2023 तक 507.7 मीट्रिक टन माल लादा गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.23 प्रतिशत अधिक है. रेलवे ने पिछले वर्ष के 53,731 करोड़ रुपये के मुकाबले 55,459 करोड़ रुपये अर्जित किए, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 3.22 फीसदी अधिक है.

अप्रैल-जुलाई 2023 तक भारतीय रेलवे की कुल आमदनी पिछले वर्ष के 75,847 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग 80,869 करोड़ रुपये (कोचिंग, माल, विविध, अन्य कोचिंग आय सहित) रही, जो पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 6.62 प्रतिशत अधिक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here