Home देश देशभर के 500 स्‍टेशन होंगे डेवलप, जानें कौन से होंगे शामिल?

देशभर के 500 स्‍टेशन होंगे डेवलप, जानें कौन से होंगे शामिल?

75
0

रेल मंत्रालय ने देशभर के 500 रेलवे स्‍टेशनों को डेवलप करने की योजना बना ली है. संभावना है कि अगले सप्‍ताह इन स्‍टेशनों के डेवलपमेंट के काम का शिलान्‍यास हो जाएगा. खास बात यह है कि शिलान्‍यास का कार्यक्रम एक ही समय में किया जाएगा. इन सभी स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत डेवलप किया जाएगा, जिसमें करीब 20,000 करोड़ रुपये का निवेश का अनुमान है.

रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार सभी 500 स्‍टेशनों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. आयोजनों में काफी संख्‍या में स्‍कूली छात्र शामिल होंगे. इस दौरान छात्रों के बीच विभिन्‍न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

रेल मंत्रालय के अनुसार ए प्‍लस, ए और बी श्रेणी के स्‍टेशनों का डेवलपमेंट किया जाएगा. ए प्‍लस में आनंद विहार, निज़ामुद्दीन, प्रयागराज और जयपुर जैसे देशभर के तमाम बड़े स्टेशन शामिल हैं.
अमृत भारत स्टेशन योजना में स्टेशन एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्रों में सुधार, प्लेटफार्म कवर में वृद्धि और एस्केलेटर के अलावा स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय लोगों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना शामिल है.

इसके तहत ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ योजना के तहत उत्पाद को प्रमोट किया जाएगा. इस योजना के तहत 1,309 रेलवे स्टेशनों की पहचान की गई है, जिनमें राजस्थान में 83, गुजरात में 87, मध्य प्रदेश में 80 और हरियाणा में 34 स्टेशन शामिल हैं. इनमें से कुल 500 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्‍यास किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here