Home देश जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से भीषण मुठभेड़, सेना के 3 जवान...

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों से भीषण मुठभेड़, सेना के 3 जवान शहीद….सर्च ऑपरेशन जारी

106
0

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ (Kulgam Encounter) में सेना (Army) के 3 जवान शहीद हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलान जंगल क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों (Militants) की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई की. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर (Chinar Corps) ने एक ट्वीट में कहा कि ‘ऑपरेशन हलान कुलगाम. कुलगाम में हलान के ऊंचे इलाकों में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने 4 अगस्त को ऑपरेशन शुरू किया. आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए. तलाशी अभियान जारी है.’ सेना के अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ वाले इलाके में और ज्यादा फोर्स को भेजा गया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here