Home देश महावाणिज्य दूतावास ने वापस लिया अपना आदेश, पहले की तरह भारत आ...

महावाणिज्य दूतावास ने वापस लिया अपना आदेश, पहले की तरह भारत आ सकेंगे नेपाली वाहन

124
0

गलगलिया बॉर्डर से अब पूर्व की तरह ही बिना रोक-टोक नेपाल के दो पहिया व चार पहिया वाहन अब भारत के निकटतम बाजार रेलवे स्टेशन व नजदीकी थाना तक आवाजाही कर सकेंगे. दरअसल, महावाणिज्य दूतावास ने अपना वह आदेश वापस ले लिया है जिसके तहत नये नियम लगाकर नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले नेपाली चार चक्का वाहनों के भारत आने के लिए आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था.

दरअसल, गलगलिया बॉर्डर से बाहर जाने लिए लिए लेना होगा नेपाली दो पहिया और चार पहिया वाहनों को एमबीसी परमिट देने का नियम बनाया गया था. एक दिन पहले यह नियम लगा कि नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाली नेपाली चार चक्का वाहनों को पहले महावाणिज्य दूतावास कार्यालय बीरगंज से अनुमति पास लेना होगा और ठीक एक दिन बाद में प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी जारी आदेश को महावाणिज्य दूतावास के द्वारा वापस ले लिया गया है.

गौरतलब है कि गुरुवार को ही इस पर रोक लगी थी, जिसके बाद कई बिन्दुओं पर विचार करते हुए इसे वापस ले लिया गया. इस बीच गुरुवार को गाड़ियों का प्रवेश रोके जाने के बाद उत्पन्न हुई समस्या को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही नये निर्णय के आलोक में यह कहा गया कि अब गलगलिया बाजार तक आने-जाने के लिए नेपाली वाहनों को नहीं रोका जाएगा. जबकि गलगलिया से बाहर जाने की स्थिति में नेपाली वाहनों को पहले से चले आ रहे नियम के तहत भारतीय महावाणिज्य दूतावास कार्यालय या भारतीय दूतावास काठमांडू से अनुमति लेना आवश्यक होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here