Home देश ऑनलाइन सेल में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से उल्लू बनाते हैं सेलर्स, भारी पड़...

ऑनलाइन सेल में डुप्लीकेट प्रोडक्ट से उल्लू बनाते हैं सेलर्स, भारी पड़ सकता है सस्ते का चक्कर, जानें कैसे करें असली की पहचान

38
0

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बहुत तेजी से बढ़ा है. लोग ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन ही चीजें खरीदना पसंद करते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीनों के लिए 4 अगस्त से दो बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपना सेल शुरू कर दिया है. फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज और अमेजन पर ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल के नाम से सेल लाइव है.

ऐसे में एक बात जो आपको ध्यान में रखना चाहिए कि इस सेल के दौरान कंपनियां अपने कस्टमर को लुभाने के लिए अच्छा डिस्काउंट ऑफर करती हैं. लेकिन कुछ लोग इस ऑफर और बड़े डिस्काउंट के चक्कर में ठगी के शिकार हो जाते हैं. ऐसे में आज हम यहां आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप फ्रॉड के शिकार होने से खुद को बचा सकते हैं.

जल्दबाजी करने से बचें
ई-कॉमर्स कंपनियों पर सेल लाइव होने के बाद अक्सर लोग जल्दबाजी में खरीदारी करने लगते हैं. वे इस जल्दबाजी में इस बात की पुष्टि करना भी भूल जाते हैं कि जिस प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं, वह ओरिजनल है या नकली. ऐसे में वे कई बार नकली प्रोडक्ट खरीद लेते हैं और ठगी का शिकार हो जाते हैं.

इन बातों का रखें खास ध्यान
ऑनलाइन शापिंग करते वक्त ठगी से बचने के लिए आपको कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए. आप सबसे पहले उस प्रोडक्ट की रेटिंग चेक कर लें जिसे आप खरीद रहे हैं और साथ ही उसको लेकर लोग अपना क्या एक्सपीरिएंस शेयर कर रहे हैं, उसे भी पढ़ें. आप यह भी देखें कि उस प्रोडक्ट को कौन सी कंपनी सेल कर रही है, उस कंपनी के बारे में एक बार रिसर्च कर लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here