Home देश 567 अग्निवीरों की 31 सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी, भारतीय सेना का हिस्सा...

567 अग्निवीरों की 31 सप्ताह की ट्रेनिंग पूरी, भारतीय सेना का हिस्सा बन करेंगे देश सेवा

31
0

 महार रेजिमेंट सेंटर सागर में 31 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के बाद देश की रक्षा के लिए तैयार 567 अग्रिवीर जवानों ने आज यानी रविवार को शपथ ली. पासिंग आउट परेड में जवान जब कदम से कदम मिला कर चले तो जोश और जज्बे से पूरा मैदान भर गया. रिमझिम बारिश में जब यह परेड हो रही थी तो लग रहा था मानो इंद्र देव प्रसन्न हो गए हों. वहीं, बरसते पानी में परेड में शामिल होने आए परिजन उत्साह और उमंग से तालियां बजाते हुए नजर आए.

घरवालों का सीना फर्क से चौड़ा है क्योंकि उनका लाल देश की सुरक्षा में सरहद पर तैनात होगा. पासिंग आउट परेड के बाद जवान अब भारतीय सेना का अहम हिस्सा होंगे. उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में तैनाती के लिए रवाना किया जाएगा. सेना में अग्निवीर सैनिकों की भर्ती के बाद यह पहली टोली थी जो महार रेजिमेंट सेंटर में कठिन प्रशिक्षण पूरा कर सेना में शामिल होने तैयार हो गई है.

महार रेजीमेंट के शहीद अनुसुइया प्रसाद मैदान पर प्रशिक्षित 567 अग्निवीर शपथ परेड में शामिल हुए. रेजिमेंट कमांडेंट ब्रिगेडियर इंद्रदीप सिंह भल्ला ने परेड की समीक्षा कर अग्रिवीरों को उत्कृष्ट परेड, कठिन परिश्रम ओर अनुशासन की सराहना की. वहीं भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश की रक्षा के लिए तैनात होने के मौके पर शुभकामनाएं दीं.

उन्होंने अग्निवीरों को राष्ट्र रक्षा के लिए तैयार करने वाले प्रशिक्षक-अनुदेशकों की भी प्रशंसा की.वहीं प्रशिक्षण में विभिन्न स्तर पर अव्वल रहे अग्निवीरों को मेडल लगाकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर जवानों के माता-पिता, भाई- बहन व अन्य परिजन भी पासिंग आउट परेड के साक्षी बने. परेड में शामिल जवानों की टोली ने राष्ट्ररक्षा, देश सेवा और आपदा में लोगों की मदद के लिए तैयार रहने की शपथ ली और अंतिम पग से होकर गुजरकर भारतीय सेना का हिस्सा बने.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here