Home देश रेलमंत्री ने किया खुलासा….डेवलप हो देशभर के 508 रेलवे स्‍टेशनों का उद्घाटन...

रेलमंत्री ने किया खुलासा….डेवलप हो देशभर के 508 रेलवे स्‍टेशनों का उद्घाटन कौन करेगा…  

88
0

यात्रियों की आवागमन की सुविधा को आसान बनाने के लिए देशभर 508 रेलवे स्‍टेशनों का कायाकल्‍प होने जा रहा है. डेवलपमेंट के काम का शिलान्‍यास प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल रूप में किया. इन स्‍टेशनों के कब तक तैयार होने की संभावना है, जिससे यात्री इनका इस्‍तेमाल कर सकें. साथ ही, इन स्‍टेशनों के डेवलप होने के बाद उद्घाटन कौन करेगा. यह भी अभी से तय हो गया है. इसका खुलासा रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने स्‍वयं किया.

रेलमंत्री के अनुसार 508 स्‍टेशनों में से तमाम स्‍टेशनों पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और कुछ में काम सुपर स्‍पीड से चल रहा है और जिनमें नहीं हुआ है, उनमें भी जल्‍दी शुरू हो जाएगा. जिन स्‍टेशनों का काम पहले से चल रहा है, उन स्‍टेशनों को तैयार होने में अधिक समय नहीं लगेगा. रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव के अनुसार डेढ़ से दो साल में ये स्‍टेशन काफी हद तक तैयार हो जाएंगे. स्‍टेशनों में तैयार सुविधाओं का उपयोग यात्री कर सकेंगे. उन्‍होंने यह भी बताया कि मोदी सरकार का कहना है कि किसी भी काम शिलान्‍यास हम ही करते हैं और उद्घाटन भी. इस तरह इन स्‍टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने की संभावना है.

अमृत भारत स्टेशन योजना में स्टेशन एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्रों में सुधार, प्लेटफार्म कवर में वृद्धि और एस्केलेटर के अलावा स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय लोगों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना शामिल है.

डेवलप किए जा रहे 508 स्‍टेशनों में सबसे अधिक स्‍टेशन दो राज्‍यों के हैं. इनमें उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान के 55-55 स्‍टेशनों को शामिल किया गया है. इसके साथ ही बिहार के 49, महाराष्‍ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्‍य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात के और तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 और कर्नाटक के 13 स्‍टेशनों को शामिल किया गया है. इसके अलावा अन्‍य राज्‍यों के स्टेशन भी शामिल हैं.

इन प्रमुख स्‍टेशनों का होगा डेवलपमेंट

बिहार के औरंगाबाद, बेगूसराय,गया, भागलपुर, कटियार, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, वैशाली, छतीसगढ़ के रायपुर,दुर्ग और बिलासपुर, दिल्‍ली में कैंट, सब्‍जी मंडी और नरेला, गुजरात में पालनपुर,भारूच, न्‍यू भुज और पाटन, हरियाणा में अंबाला, हिसार,फरीदाबाद,जींद, सोनीपत, मध्‍य प्रदेश में बेतूल, खजुराहो, दमोह, गुना, रीवा, शिवपुरी, राजस्‍थान में अलवर,बाड़मेर, भरतपुर, चुरू, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, ,कोटा, सीकर, उत्‍तर प्रदेश में अमेठी, बस्‍ती, बलिया, आजमगढ़, इटावा, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई, रामपुर और बनारस प्रमुख स्‍टेशन हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here