Home देश टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे लोग हो जाएं सतर्क, एक मेसेजसे...

टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे लोग हो जाएं सतर्क, एक मेसेजसे खाली हो जाएगा खाता…..सरकार की ओर से चेतावनी जारी

88
0

TR भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई को बीत चुकी है. अब लोग अपने रिफंड का इतंजार कर रहे हैं. कई लोगों को रिफंड प्राप्त भी हो चुका है और बाकियों का अभी प्रोसेस में है. इसी बीच एक नए तरह के स्कैम ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. टैक्स रिफंड के नाम पर लोगों का खाता खाली किया जा रहा है. इसमें ठग लोगों का रिफंड होने की बात कहकर उनसे खाता डिटेल अपडेट करने की गुजारिश कर रहे हैं. जो लोग झांसे में आकर ऐसा कर रहे हैं उनके अकाउंट खाली हो रहे हैं.

इसे लेकर पीआईबी ने एक फैक्ट चेक किया है और कहा है कि आयकर विभाग इस तरह के कोई मेसेज नहीं भेज रहा है. उन्होंने कहा कि यह मेसेज फर्जी है और लोगों को इस तरह के फर्जीवाड़ों से बचने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही यह भी कहा गया है कि अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को सौंपने से बचना चाहिए.

TR भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई को बीत चुकी है. अब लोग अपने रिफंड का इतंजार कर रहे हैं. कई लोगों को रिफंड प्राप्त भी हो चुका है और बाकियों का अभी प्रोसेस में है. इसी बीच एक नए तरह के स्कैम ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. टैक्स रिफंड के नाम पर लोगों का खाता खाली किया जा रहा है. इसमें ठग लोगों का रिफंड होने की बात कहकर उनसे खाता डिटेल अपडेट करने की गुजारिश कर रहे हैं. जो लोग झांसे में आकर ऐसा कर रहे हैं उनके अकाउंट खाली हो रहे हैं.

इसे लेकर पीआईबी ने एक फैक्ट चेक किया है और कहा है कि आयकर विभाग इस तरह के कोई मेसेज नहीं भेज रहा है. उन्होंने कहा कि यह मेसेज फर्जी है और लोगों को इस तरह के फर्जीवाड़ों से बचने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही यह भी कहा गया है कि अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को सौंपने से बचना चाहिए.

ऐसे मेसेज आने पर क्या करें?
आयकर विभाग आपसे अकाउंट नबंर, पिन फिर किसी अन्य तरह की निजी जानकारी की मांग नहीं करता है. इसलिए अगर आपको इस तरह का कोई मेसेज या ईमेल मिले तो इसका कोई जवाब न दें. अपने खाते, डेबिट व क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी साझा न करें. वहां दिए गए लिंक पर बिलकुल क्लिक न करें. संभव है कि वह किसी तरह का वायरस हो और उससे आपके फोन में एंट्री के लिए रास्ता खुल जाए. मेसेज के साथ आई किसी अटैचमेंट को ना खोलें. फोन-लैपटॉप को वायरस से बचाने के लिए एंटी वायरस व फायरवॉल का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही आप फर्जी आईटीआर रिफंड के इस मेसेज को रिपोर्ट भी कर सकते हैं. आप उस वेबसाइट या फोन नंबर की जानकारी webmanager@incometax.gov.in पर भेज सकते हैं. इसकी एक कॉपी cert-in.org पर भी भेज सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here