0 मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन ने सम्मेलन को किया संबोधित, युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के नेतृत्व में संपन्न हुआ कार्यक्रम
राजनांदगांव।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा आयोजित युवाओं का भरोसे का सम्मेलन संपन्न हुआ। विधानसभा स्तरीय आयोजन में हजारों की संख्या में जुटे युवाओं के बीच मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन ने एक बार फिर भरोसे की सरकार गढ़ने और भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का चुनने का आह्वान किया। मंगलवार को गौरवपथ स्थित पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश खनिज विकास निगम अध्यक्ष व राजीव युवा मितान क्लब योजना के राज्य स्तरीय समन्वयक गिरीश देवांगन के आगमन पर युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। आतिशबाजी के बीच नारेबाजी के साथ उन्हें मंच तक ले जाया गया। मंच में वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने श्री देवांगन का स्वागत किया। यहां उन्होंने युवाओं की जुटी भीड़ को देखकर संबोधित करते हुए कहा कि – आपकी यहां इतनी बड़ी तादाद में मौजूदगी ही भूपेश सरकार पर आपके भरोसे का परिचय दे रहा है। तय है कि हम दोबारा आपके ही सहयोग से बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।
मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन व अन्य अतिथियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, युवाओं सहित सर्व वर्ग के लिए हितकारी निर्णयों पर अतिथियों ने युवाओं से सीधी चर्चा की। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों से युवा बसों में सवार होकर यहां पहुंचे थे। वहीं शहरी इलाके के युवक और युवतियां भी बड़ी संख्या में जुटे थे।
राज्य युवा मितान क्लब के प्रदेश समन्वयक श्री देवांगन ने कहा कि – बेरोजगारों को ढाई हजार रुपए महिना भत्ता, युवा मितान क्लब का गठन और प्रतिवर्ष एक लाख का अनुदान, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय और आत्मानंद स्कूल जैसी सौगात देकर भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की बुनियाद को मजबूत किया है। आज से पहले छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में और युवाओं के लिए ऐसी पहल किसी सरकार ने नहीं की।
उन्होंने कहा कि – किसान न्याय योजना, भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना ने गांवों को संबल दिया है। गोधन न्याय योजना ने देश में कीर्तिमान स्थापित किया है जिससे गौपालकों को और गोधन का संजीवनी मिली है। बिजली बिल हाफ कर इस सरकार ने परिवारों की मूलभूत सुविधाओं पर आर्थिक बोझ कम किया है। रीपा और गौठान योजना से महिलाओं की सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य भूपेश सरकार ने किया। दाई दीदी क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से घर-घर, हाट बाजार में लोगों को स्वास्य सुविधाएं और नि:शुल्क दवाईयां के साथ जांच भी की जा रही है। धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल के माध्यम से लोगों को 70 प्रतिशत कम दर पर दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इन्हीं योजनाओं के चलते प्रदेश ने भूपेश है, तो भरोसा है नारा गढ़ा है। आज यह सम्मेलन उसी विश्वसनीयता का साक्षी बन रहा है।
श्री देवांगन ने कहा कि –मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि अगली बार से छत्तीसगढ़ में धान का मूल्य 28 सौ रुपए प्रति क्विंटल होगा। यही नहीं किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीद होगी। ऐसा होने से हमारे राज्य का अन्नदाता और समृद्ध होगा। और अन्नदाता के सतृद्ध होने से राज्य की समृद्धि बढ़ेगी।
युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि – प्रदेश ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के कार्यकाल में कीर्तिमान के नए आयाम स्थापित किए हैं। इस सरकार ने छत्तीसगढ़ वासियों की जरुरतों को ध्यान रखते हुए अपनी योजनाएं लागू की। उन्होंने कहा कि – कम वक्त में कांग्रेस सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत पहुंचाई है। सभी आर्थिक रुप से सबल हुए हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला ने कहा कि – कांग्रेस की विचारधारा सभी वर्गों को समान रुप से पोषित करने की रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने यह करके दिखाया है। सभी वर्ग इस सरकार में खुशहाल और संतुष्ट हैं।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि –सभी क्षेत्र में हमारी सरकार ने विशेष प्रयास किए हैं। हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाया है। छत्तीसगढि़यां संस्कृति आज उनके नेतृत्व में फल फूल रही है।
कार्यक्रम में मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान खादी ग्रामोद्योग सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, वरिष्ठ नेता गुलाब वर्मा, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, आफताब आलम, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू, सिंधी बोर्ड अकादमी सदस्य अशोक पंजवानी, वरिष्ठ नेता इकरामुद्दीन सोलंकी, जिला महामंत्री पंकज बांधव, उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल सदस्य वीरेंद्र चौहान, अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष राजिक सोलंकी, नितिन बत्रा, एनी माखिजा, अमित कुशवाहा, पिछड़ा वर्ग विभाग अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर सहित जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, जनपद सदस्य ललिता डमार साहू, ललिता टार्जन साहू, खिलेश्वरी साहू, एकता चंद्राकर, शैलेष साहू, टिल्लू साहू, मोहनीश धनकर, पिंकू साहू, ललित कोमरे, विक्की साहू, सत्यम चंद्राकर, आशीष साहू, निक्कू पांडे, राहुल साहू, प्रहलाद उइके, कुंदन चंद्राकर, चेतन चंद्राकर, रितू साहू, गोपीचंद गायकवाड़, तुकज साहू, रेवती वर्मा, ताराचंद साहू, पूरण साहू, टींकू साहू, लोकू यादव, अभिमन्यु मिश्रा, पवन राजपूत, पप्पू साव, लेखू टंडन, नरेंद्र भारती, हेमसिंग साहू, ललित मरकाम, बृज मारकंडे, जितेंद्र देवांगन, चुम्मन निषाद, राका साहू, अमर सिंह, राम देशमुख, कांता साहू, शालिनी टोप्पो, केशव साहू, लक्ष्मण साहू सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल थे।