Home देश सेंसेक्स 149 अंक उछला, 16,600 के पार बंद हुआ निफ्टी, निवेशकों ने...

सेंसेक्स 149 अंक उछला, 16,600 के पार बंद हुआ निफ्टी, निवेशकों ने 97 हजार करोड़ रुपये कमाया

36
0

शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिली. सेंसेक्स-निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 149.31 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 65,995.81 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 61.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 19632.55 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार के कारोबार में Dr Reddy’s Laboratories, Hindalco Industries, JSW Steel, Tata Motors और M&M निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Divis Labs, Apollo Hospitals, Maruti Suzuki, UltraTech Cement और Bajaj Finance निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

निवेशकों की ₹97,000 करोड़ बढ़ी संपत्ति
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 9 अगस्त को बढ़कर 306.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन (8 अगस्त) को 305.35 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 97 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है.

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, बीएसई सेंसेक्स 106.98 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 65,846.50 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई का निफ्टी भी 26.45 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 19,570.85 अंक पर बंद हुआ था.

MPL ने जीएसटी दर बढ़ने के बाद करीब 350 कर्मचारियों को बाहर किया
ऑनलाइन स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग ने जीएसटी दर में वृद्धि के बाद खर्च में कटौती के मकसद से करीब 350 लोगों की छंटनी की है. यह कंपनी की भारतीय टीम की आधी संख्या है. कंपनी के आंतरिक स्तर पर जारी ई-मेल में यह कहा गया है. जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ की पूरी दांव राशि पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का निर्णय किया है. एमपीएल के को-फाउंडर साई श्रीनिवास ने कर्मचारियों को भेजे एक ई-मेल में कहा कि पिछले हफ्ते यह स्पष्ट किया गया था कि 28 फीसदी जीएसटी ग्रॉल गेमिंग राजस्व के बजाय पूरे मूल्य पर लगाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here