Home देश खाद्य, पेय एवं पैकेजिंग उद्योग को एक मंच में लाने के लिए...

खाद्य, पेय एवं पैकेजिंग उद्योग को एक मंच में लाने के लिए इंडिया एक्सपो का आयोजन, नए इनोवेशन्स दिखेंगे

128
0

भोजन, स्वास्थ्य, पैकेजिंग एवं प्रोसेसिंग उद्योगों को एक ही मंच पर लाने के लिए एफआई इंडिया एक्सपो का आयोजन 17 से 19 अगस्‍त के बीच किया जाएगा. व्यापर प्रदर्शनियां एफआई इंडिया उपभोक्ताओं एवं उद्योग जगत की बदलती ज़रूरतों के अनुसार प्रीमियम इन्ग्रीडिएन्ट्स एवं नए इनोवेशन्स पर सामने लाती हैं.

इनफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया फूड इन्ग्रीडिएन्ट्स के 17वें संस्करण और साथ ही प्रोपाक इंडिया के 5वें संस्करण का आयोजन करने जा रहे हैं. यह प्रदर्शनी मुंबई के बॉम्बे एक्ज़हीबिशन सेंटर में आयोजित की जा रही है. यह जानकारी दिल्‍ली में आयोजित कार्यक्रम में दी गई. एफआई इंडिया एक्सपो में 200 से अधिक प्रदर्शक और 1000 से अधिक ब्राण्ड्स हिस्सा लेंगे. वहीं प्रोपाक के 5वें संस्करण में 300 से अधिक ब्राण्ड्स शामिल होंगे.

इनफोर्मा मार्केट्स इन इंडिया के एमडी योगेश मुद्रास ने एफआई इंडिया और प्रोपाक इंडिया के बारे में बताया कि भारत में फूड इन्ग्रीडिएन्ट्स मार्केट तेज़ी से विकसित हो रहा है, उपभोक्ताओं में उच्च गुणवत्ता के आधुनिक, प्राकृतिक एवं ओर्गेनिक इन्ग्रीडिएन्ट्स की मांग लगातार बढ़ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here