Home देश 14-15 अगस्‍त तक दिल्‍ली में कार से घूमने का प्‍लान कर दें...

14-15 अगस्‍त तक दिल्‍ली में कार से घूमने का प्‍लान कर दें कैंसिल, नहीं तो पड़ सकता है महंगा, दिल्‍ली मेट्रो ने किया ये फैसला

117
0

दिल्‍ली में स्‍वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. 15 अगस्‍त के चलते पूरी राजधानी में सुरक्षा व्‍यवस्‍था चुस्‍त-दुरुस्‍त की जा रही है. चूंकि इस दिन छुट्टी होती है और अधिकांशत: दिल्‍ली के रोड खाली रहते हैं तो लोग घूमने का भी प्‍लान बना लेते हैं या फिर रिश्‍तेदारों के घर चले जाते हैं, लेकिन अगर आप भी 14 या 15 अगस्‍त को लेकर ऐसा कोई प्‍लान बना रहे हैं और दिल्‍ली में अपनी कार से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो कैंसिल कर दें क्‍योंकि इन दो दिनों में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है.

दिल्‍ली की एक बहुत बड़ी आबादी मेट्रो पार्किंगों का इस्‍तेमाल अपनी निजी गाड़ी खड़ी करने के लिए करती है. बहुत सारे लोग मेट्रो स्‍टेशनों के पास बनी पार्किंग में गाड़ी लगाकर मेट्रो ट्रेनों से सफर करते हैं और एक बड़ी संख्‍या में लोग इन पार्किंगों को अपनी गाड़ी सामान्‍य रूप से खड़ी करने के लिए भी इस्‍तेमाल करते हैं लेकिन आपको बता दें कि दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्‍वतंत्रता दिवस की तैयारियों के चलते 14-15 अगस्‍त को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अनुसार अपनाए गए सुरक्षा उपायों के मद्देनजर सोमवार यानि 14 अगस्त, 2023 को सुबह 6:00 बजे से मंगलवार यानि 15 अगस्त 2023 को दोपहर 2:00 बजे तक दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी. ऐसे में गाड़ी खड़ी करने के लिए लोगों के सामने आफत खड़ी हो सकती है. 20 घंटों तक लगातार पार्किंग बंद होने के चलते जिन लोगों की गाड़‍ियां स्‍थाई रूप से यहां खड़ी रहती हैं वे भी जान लें कि इन दो दिनों में अपनी कार बाहर नहीं निकाल पाएंगे. ऐसे में जो भी करें सोच-समझकर पहले ही प्‍लान कर लें.

इसके अलावा दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने 15 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए जरूरी कदम भी उठाया है. इस दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 5 बजे से शुरू होंगी. सभी लाइनों पर ट्रेनें सुबह 6 बजे तक 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी. वहीं सुबह 6 बजे के बाद पूरे दिन मेट्रो ट्रेनें सामान्य समय सारिणी के अनुसार चलेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here