Home देश मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने कसी कमर, बुलाई चुनाव समिति...

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने कसी कमर, बुलाई चुनाव समिति की बैठक, कैंडिडेट पर होगा मंथन

83
0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी के केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में होगी. सूत्रों की मानें, तो इस मीटिंग में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों पर फ़ैसला होगा. आमतौर पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा तभी करती है, जब संबंधित राज्य में आचार संहिता लग जाती है और चुनाव की तारीख़ों का एलान हो जाता है. ये शायद पहली बार है कि बिना तारीख़ों का एलान हुए बीजेपी ने केन्द्रीय चुनाव समिति की मीटिंग बुलाई है.
सूत्रों के मुताबिक़ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का कैडर बहुत मज़बूत है, लेकिन इसके बावजूद ऐसी कई सीटें हैं जिन पर बीजेपी कभी नहीं जीती और कई ऐसी सीटें हैं जिन पर बीजेपी पिछले चुनावों में बहुत कम अंतर से हारी है या फिर ऐसी सीटें जिन पर बीजेपी पहले कभी एक बार जीत चुकी है. इसलिए बुधवार को होने वाली बैठक में ऐसी सीटों पर विशेष रणनीति के तहत उम्मीदवारों का समय से पहले ही चयन कर लिया जाएगा और इन ‘डी’ एवं ‘सी’ ग्रेड की सीटों पर चुनावी तैयारी के निर्देश दे दिए जाएंगे. इससे बीजेपी के कैंडिडेट्स को उन सीटों पर तैयारी और अपने लिए माहौल तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा.
मध्यप्रदेश की करीब 60 से 70 सीटों पर होगा मंथन: बुधवार को होने वाली मीटिंग में माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश की करीब 60 से 70 और छत्तीसगढ़ की करीब 30 से 40 सीटों पर मंथन किया जाएगा. मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन पिछले चुनाव की तरह परिणाम ना रहे, इसलिए भी बीजेपी ने नई रणनीति के तहत उम्मीदवारों पर समय से पहले मंथन करने का निर्णय लिया है क्योंकि बीजेपी के आतंरिक सर्वे के अनुसार राज्य में प्रधानमंत्री मोदी या बीजेपी संगठन को लेकर कोई नाराज़गी नहीं है, लेकिन लंबे समय से सरकार में रहने के कारण वोटिंग के समय उदासीनता का प्रभाव देखने को मिल सकता है.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार: वहीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और राजनीतिक परिस्थितियां भी अभी कांग्रेस के पक्ष में जाती हुई दिखाई दे रही है. इसलिए इन दोनों ही राज्यों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता में भी सक्रियता बढ़े, इसके लिए बीजेपी ने पहली बार चुनाव समिति की मीटिंग समय से पहले बुलाकर अपनी विशेष रणनीति को अमली जामा पहनाने का काम शुरू कर दिया है.
कौन-कौन बैठक में रहेंगे मौजूद: बताया ये भी जा रहा है कि इन सीटों पर मंथन करके उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा ना करके उम्मीदवारों को अंदरखाने तैयारी करने के निर्देश दिए जा सकते हैं. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, सुधा यादव, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य रहेंगे.  इनके अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कोर ग्रुप के नेता मौजूद रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here