Home देश आज से फ‍िर खुलेगा राष्‍ट्रपत‍ि भवन का अमृत उद्यान, कैसे होगी एंट्री,...

आज से फ‍िर खुलेगा राष्‍ट्रपत‍ि भवन का अमृत उद्यान, कैसे होगी एंट्री, क‍ितने का लगेगा ट‍िकट? जानें सब

41
0

राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) का प्रसिद्ध अमृत उद्यान (Amrit Udyan) आज बुधवार 16 अगस्त से एक बार फ‍िर खुल रहा है. अमृत उद्यान अगले एक माह तक खुला रहेगा ज‍िसमें आम जनता भ्रमण कर सकेगी. राष्ट्रपति भवन की ओर से प‍िछले द‍िनों इस बाबत आध‍िकार‍िक बयान भी जारी क‍िया गया था. पहली बार राष्ट्रपति भवन का यह उद्यान साल में दूसरी बार खोला जा रहा है.

बयान में कहा गया था क‍ि राष्ट्रपति भवन स्‍थ‍ित अमृत उद्यान का भ्रमण करने वाले आगंतुक संबंध‍ित वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

आगंतुक गेट नंबर-35 के नजदीक स्थित ‘कियोस्क’ से भी पास प्राप्त कर सकते हैं. उद्यान में प्रवेश निःशुल्क रहेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गत सोमवार को अमृत उद्यान का निरीक्षण क‍िया था.

बयान में कहा क‍ि उद्यान उत्सव-द्वितीय के तहत उद्यान 16 अगस्त 2023 से 17 सितंबर 2023 तक (सोमवार को छोड़कर) जनता के लिए खुला रहेगा. 5 सितंबर शिक्षक दिवस को उद्यान विशेष रूप से शिक्षकों के लिए खुला रहेगा. यह भी कहा गया कि पर्यटक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक (अंतिम प्रवेश शाम 4 बजे) उद्यान में घूम सकते हैं. उद्यान उत्सव-प्रथम के तहत 29 जनवरी से 31 मार्च तक अमृत उद्यान खोला गया था. उस समय 10 लाख से ज्यादा पर्यटक यहां आए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here