Home देश मेघालय में नवगठित उग्रवादी संगठन के 3 और सदस्य गिरफ्तार, जाने वाले...

मेघालय में नवगठित उग्रवादी संगठन के 3 और सदस्य गिरफ्तार, जाने वाले थे हथियारों का प्रशिक्षण लेने

47
0

मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले से नवगठित उग्रवादी संगठन ‘नेशनल लिबरेशन काउंसिल ऑफ नोंगकिनडोंग’ (एनएलसीएन) के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उप महानिरीक्षक (डीआईजी) डेविस आर. मराक ने कहा कि संगठन का पहला समूह हथियारों का प्रशिक्षण लेने के लिए बृहस्पतिवार को नागालैंड रवाना होने वाला था. मेघालय पुलिस ने इससे एक दिन पहले बुधवार को छह सदस्यों को गिरफ्तार करके उग्रवादी संगठन का भंडाफोड़ किया था.

डेविस आर. मराक ने बताया, ‘ विभिन्न अभियानों के दौरान बृहस्पतिवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया. ईस्ट खासी हिल्स जिले से क्षेत्र के एक स्वयंभू कमांडर और वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले से दो अन्य को गिरफ्तार किया गया.’ बुधवार को गिरफ्तार किए गए छह लोगों को बृहस्पतिवार को यहां एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

डीआईजी मराक ने कहा कि एनएलसीएन के नागालैंड में अन्य उग्रवादी संगठनों से संबंध होने का संदेह है. डीआईजी ने कहा कि पुलिस को खुफिया जानकारियां मिलीं कि गैर-कानूनी गतिविधियों के लिए एक नया उग्रवादी संगठन बनाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को शुरू किए गए अभियानों में संगठन के चार शीर्ष सदस्य और एक महिला समेत दो काडर पकड़े गए.

डीआईजी मराक ने कहा कि ये लोग बृहस्पतिवार को हथियारों के प्रशिक्षण के लिए संगठन के पहले समूह को नागालैंड भेजने वाले थे. भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत शिलांग की पूर्वी रेंज में अपराध शाखा थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में एनएलसीएन के स्वयंभू अध्यक्ष, एनएलसीएन के ‘कमांडर इन चीफ’, महासचिव और अन्य शीर्ष सदस्य शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here