राजनांदगांव/जोंधरा(दावा)। महिला भवन एवं प्राथमिक शाला के अतिरिक्त भवन का भूमिपूजन करने जोंधरा पंचायत पहुंची खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू उस समय बाल-बाल बच गई जब मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच मंच के पीछे लगे पर्दे से ही जोंधरा निवासी 21 वर्षीय खेमचंद सिन्हा पीछे से चाकू पकडक़र आया और सीधे ही विधायक श्रीमती साहू के बाल और गले को एक हाथ से पकड़ लिया और दूसरे हाथ में रखे चाकू से गले पर वार करना चाह ही रहा था कि पास में बैठे पूर्व जनपद सदस्य छुरिया डोमेश्वर साहू ने आरोपी का हाथ कसकर पकड़ लिया फिर भी चाकू के वार से विधायक अपने को नहीं बचा सकी और चाकू उनके बाएं हाथ में जा लगा। पास में ही आजू-बाजू खड़े पीएसओ ने दौडक़र आरोपी खेमचंद को पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर धुनाई की। तत्पश्चात डोंगरगांव पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर थाना लेकर आई।
विदित हो कि छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत जोंधरा में प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष हेतु 8 लाख रु. एवं महिला भवन हेतु 5 लाख की शासकीय स्वीकृति विधायक श्रीमती छन्नीचंदू साहू के प्रयासों से हुई है। ग्रामीण आज पूरा दिन त्यौहार मनाकर उनका इंतजार करते रहे। करीब 5 बजे शाम को विधायक जोंधरा पहुंची। ग्रामीणों ने अत्यंत ही गर्मजोशी से उनका बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया। आज जैसे पूरा जोंधरा ग्राम ही उनके स्वागत के लिए सुबह से आतुर था। कार्यक्रम में स्वागत कार्यक्रम के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम चल ही रहा था कि उक्त अप्रिय घटना घटित हो गई। पर ग्रामवासियों की असीम स्नेह और प्यार से विधायक महोदय को इस घटना से जल्दी ही उबार लिया।
विधायक छन्नीचंदू साहू ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने जो वादे किसानों से किए हैं, वे सारे वादे उन्होंने पूरा किया। पूरा बाजार किसानों से चलता है, यदि अकाल पड़ गया किसानों के जेब में पैसे नहीं रहेंगे और यदि किसानों के जेब में पैसे ना रहे तो बाजार भी सुना पड़ जाता है। महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत गांवों का देश है और हमारी भारत की आत्मा गांव में ही बसती है। उन्होंने महिला समूह और ग्रामवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों के अपार स्नेह और स्वागत के आभार व्यक्त किया।
कड़ी कार्यवाही की मांग
विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी खेमचंद पर पत्रकार राजेश मेश्राम, सरपंच सुरेंद्र मेश्राम, इरफान खान, अयूब खान, आपुक खान, माधोसिंह उके, हृदयराम चंद्रवंशी ने कड़ी और कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डोमेश्वर साहू, देवारूराम मालेकर, तुलसाबाई, शमापरवीन, रामसाय उके, गौतम चुरेन्द्र, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वर्सन – विधायक छन्नी चंदू ने कहा कि वह अपनी तरफ से कोई कार्यवाही नहीं चाहती। ग्रामाीण अपने हिसाब से जो उचित समझे मै उस पर सहमत हॅू। – छन्नी चंदू साहू
वर्सन – आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाने में पूछताछ की जा रही है, पूरे बयानो के बाद जो उचित धाराएं है, लगाई जायेगी – उपेन्द्र शाह थाना प्रभारी डोंगरगांव
००००००००००००००००००००