Home देश अमृत रत्‍न सम्‍मान 2022 : वो विभुतियां जिन्‍होंने बढ़ाया देश का मान

अमृत रत्‍न सम्‍मान 2022 : वो विभुतियां जिन्‍होंने बढ़ाया देश का मान

33
0

दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किए जाने वाले देश के सबसे बड़े सम्मान ‘अमृत रत्‍न’ का दूसरा संस्‍करण आपको जल्‍द देखने को मिलेगा. आपके पसंदीदा चैनल न्‍यूज18 इंडिया पर जल्‍द अमृत रत्‍न सम्‍मान का प्रसारण होने वाला है. इस बार भी कई विभूतियों को अमृत रत्न के मंच पर सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है. इससे पहले अमृत रत्‍न सम्‍मान के साल 2022 में आए पहले संस्‍करण में कई हस्तियों को मंच पर सम्‍मान दिया गया.

पहले अमृत रत्न सम्मान को पाने वाली विभूतियां थीं…

एन.आर. नारायण मूर्ति
हरिप्रसाद चौरसिया
अदार पूनावाला
टेसी थॉमस
पी.टी.उषा
पंकज त्रिपाठी
रजनीकांत
डॉ. नरेश त्रेहन
बछेंद्री पाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here