Home देश न दिखने वाले टारगेट को किया हिट…तेजस एयरक्राफ्ट से ‘अस्त्र’ का सफल...

न दिखने वाले टारगेट को किया हिट…तेजस एयरक्राफ्ट से ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण, 20000 फीट की ऊंचाई से दागा

30
0

भारत के हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने बुधवार को गोवा के तट पर हवा से हवा में मार करने वाली, दिखाई नहीं पड़ने वाले लक्ष्य को भेदने की क्षमता वाली (Beyond Visual Range) मिसाइल ‘अस्त्र’ का परीक्षण किया, जो सफल रहा. अधिकारियों ने बताया कि करीब 20,000 फुट की ऊंचाई पर विमान से अस्त्र मिसाइल का प्रक्षेपण किया गया. रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस एलएसपी-7 ने 23 अगस्त को गोवा के तट पर हवा से हवा में मार करने वाली बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल ‘अस्त्र’ का परीक्षण किया. परीक्षण के सभी उद्देश्य पूरे हो गए हैं.’
प्रक्षेपण की निगरानी वैमानिकी विकास एजेंसी (Avionics Development Agency), रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के परीक्षण निदेशक और वैज्ञानिकों और सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थनेस एंड सर्टिफिकेशन (CEMILAC) और एयरोनॉटिकल क्वालिटी एश्योरेंस महानिदेशालय (डीजी-एक्यूए) के अधिकारियों ने की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस-एलसीए से मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए एडीए, डीआरडीओ, सीईएमआईएलएसी, डीजी-एक्यूए को बधाई दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here