Home देश इनकम टैक्‍स रिफंड, बस छोटा-सा स्‍टेप और फट से पैसा खाते में

इनकम टैक्‍स रिफंड, बस छोटा-सा स्‍टेप और फट से पैसा खाते में

36
0

इनकम टैक्‍स रिटर्न (ITR) की डेडलाइन खत्‍म हुए भी करीब 1 महीना बीत चुका है. अब तक बहुत से टैक्‍सपेयर्स के रिफंड का पैसा नहीं आया है. अगर आप भी उन्‍हीं टैक्‍सपेयर्स में शामिल हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है. कई बार ऐसा होता है कि इनकम टैक्‍स विभाग आपका रिफंड दे देता है और वह कुछ और कारणों से अटक जाता है. यानी आसमान से चलकर आपका पैसा खजूर पर अटक गया है तो इसे वापस लाने के लिए कुछ आसान प्रोसेस अपनाना होगा.

टैक्‍स मामलों के जानकार प्रशांत जैन का कहना है कि कई ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से आपके रिफंड का पैसा अटक सकता है. इसमें बैंक अकाउंट की डिटेल गलत होना सबसे बड़ा कारण होता है. इसके अलावा अतिरिक्‍त डॉक्‍यूमेंट की जरूरत, रिफंड के लिए दी गई गलत जानकारी, टीडीएस में मिसमैच के अलावा आपका रिफंड अगर अंडर प्रोसेस है तो भी पैसा मिलने में देरी हो सकती है. ऐसा होने पर आपको सबसे पहले देरी का कारण पता करना चाहिए और फिर इनकम टैक्‍स विभाग से इस बारे में सवाल कर सकते हैं.

  • कैसे चेक करें अपना स्‍टेटस
  • रिफंड का स्‍टेटस जानने के लिए सबसे पहले विभाग की ऑफिाशियल वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
  • पैन और पासवर्ड के जरिये अपना अकाउंट लॉगइन करें.
  • रिव्‍यू रिटर्न पर क्लिक कीजिए और आईटीआर को सेलेक्‍ट करें.
  • फिर जिस असेसमेंट ईयर का रिव्‍यू करना है उसे सेलेक्‍ट कीजिए.
  • पेज पर आपका एकनॉलेजमेंट नंबर और हाइपरलिंक दिखेगा, जिस पर क्लिक कीजिए.
  • इसके बाद स्‍क्रीन पर पूरी जानकारी जाएगी, जिसमें रिफंड अटकने का कारण भी दिखेगा.

कहां करें इसकी शिकायत
अगर टैक्‍सपेयर्स को रिफंड नहीं मिला है तो इसकी शिकायत विभाग की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर की जा सकती है. इसके अलावा आप चाहें तो इनकम टैक्‍स विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-103-4455 पर भी इसकी शिकायत की जा सकती है. इस टोल फ्री नंबर पर सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कॉल की जा सकती है.

  • रिफंड के लिए दोबारा करें रिक्‍वेस्‍ट
  • आपको रिफंड अटकने का कारण पता है तो विभाग के पास दोबारा इश्‍यू कराने के लिए रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं.
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
  • फिर माई अकाउंट मेन्‍यू पर क्लिक कर सर्विस रिक्‍वेस्‍ट पर जाएं.
  • रिक्‍वेस्‍ट टाइप सेलेक्‍ट करने के बाद रीइश्‍यू पर क्लिक कर सबमिट बटन दबाएं.
  • फिर रेस्‍पॉन्‍स कॉलम में जाकर अपना बैंक खाता सेलेक्‍ट करें और कन्टिन्‍यू पर क्लिक कर दीजिए.
  • ई-वेरिफिकेशन करने के बाद स्‍क्रीन पर री-इश्‍यू का मैसेज दिखने लगेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here