Home देश हो जाएं तैयार! एक बार फिर टमाटर के भाव आसमान पर होंगे,...

हो जाएं तैयार! एक बार फिर टमाटर के भाव आसमान पर होंगे, जल्द ही दाम 200 रुपये किलो तक चढ़ने की आशंका

82
0

एक बार फिर टमाटर के भाव (Tomato Price) आसमान पर चढ़ने से ग्राहकों को फिर तगड़ी चपत लग सकती है. टमाटर उगाने वाले राज्यों में लंबे समय से टमाटर की कमी के कारण टमाटर की खुदरा कीमत 200 रुपये प्रति किलो से अधिक होने की उम्मीद जताई गई है. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सब्जी के थोक व्यापारियों ने कहा कि सोमवार को उत्तराखंड में टमाटर के 25 किलो के एक क्रेट की नीलामी 4,100 रुपये में की गई. मंडी अधिकारियों को दिए गए कमीशन, स्टॉक को दिल्ली लाने के लिए परिवहन और इसमें मुनाफा जोड़ने से दिल्ली की मंडियों में थोक कीमत 5,000 रुपये प्रति क्रेट से अधिक होने की संभावना है.

उत्तराखंड के देहरादून जिले के विकास नगर से 4,100 रुपये प्रति क्रेट के हिसाब से टमाटर खरीदने वाले केशोपुर मंडी के सब्जी के थोक व्यापारी सरदार टोनी सिंह ने कहा कि ‘उन्होंने अपनी जिंदगी में इतनी ऊंची कीमतें कभी नहीं देखी हैं. उन्होंने कहा कि इस साल टमाटर के दाम ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.’ इस सीजन में टमाटर आम तौर पर 25 किलो के लिए 1,200-1,400 रुपये में नीलाम होता है. गौरतलब है कि जून से ही टमाटर के दाम लगातार बढ़ने लगे. थोक व्यापारियों ने टमाटर के दाम में अचानक आई तेजी का कारण कम उत्पादन और कुछ राज्यों में भारी बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान को बताया. खुदरा बाजार में टमाटर फिलहाल 150-180 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here