Home देश मुसीबत में एअर इंडिया….DGCA की सुरक्षा ऑडिट में पाई गईं 13 बड़ी...

मुसीबत में एअर इंडिया….DGCA की सुरक्षा ऑडिट में पाई गईं 13 बड़ी खामियां

31
0

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के दो सदस्यीय निरीक्षण दल ने एअर इंडिया (Air India) के आंतरिक सुरक्षा ऑडिट में खामियां पाई है और वह इस मामले की जांच कर रहा है. डीजीसीए को सौंपी ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, एअर इंडिया एयरलाइन को केबिन सर्विलांस, कार्गो, माल की ढुलाई (रैंड और लोड) में नियमित सुरक्षा जांच करनी थी, लेकिन 13 सुरक्षा बिंदुओं के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एयरलाइन ने सभी 13 मामलों में झूठी रिपोर्ट तैयार की.
डीजीसीए के दो सदस्यीय दल ने 25 तथा 26 जुलाई को हरियाणा के गुरुग्राम में एअर इंडिया के कार्यालय का दौरा किया तथा उसके बाद रिपोर्ट में खामियों का जिक्र किया है.

एअर इंडिया के ऑडिट में पाई गईं ये खामियां
इस दल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘जब सीसीटीवी, रिकॉर्डिंग, ऑडिट करने वाले लोगों के बयानों, सिफ्ट रजिस्टर दस्तावेज, जीडी (सामान्य घोषणा) सूची, यात्री विवरण सूची से इसका मिलान किया गया तो यह समझा गया कि उपरोक्त 13 मौके पर की गई जांच मुंबई, गोवा और दिल्ली स्टेशनों में की गई जबकि असल में ऐसा नहीं किया गया था.’
निरीक्षण दल ने पाया कि ये रिपोर्ट ‘डीजीसीए दल द्वारा मांगे जाने पर तैयार की गई.’ उसने कहा कि ये रिपोर्ट झूठी थीं. इसे लेकर डीजीसीए के महानिदेशक विक्रम देव दत्त से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि नियामक इस मामले की जांच कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here