Home देश 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव, EC ने कहा, तैयारियां चल रही हैं:...

5 राज्यों के विधानसभा चुनाव, EC ने कहा, तैयारियां चल रही हैं: सूत्र

32
0

 पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं और चुनाव समय पर ही होंगे. निर्वाचन आयोग (ईसी) के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि तय समय से पहले लोकसभा चुनाव होने का मसला अभी आयोग के सामने नहीं है. निर्वाचन आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव पहले कराए जाने पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव अक्टूबर और नवंबर में होने की संभावना है. निर्वाचन आयोग ने पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ का दौरा किया था ताकि वहां की चुनावी तैयारियों की जानकारी ली जा सके. आयोग का एक दल 5 सितंबर से मिजोरम का भी दौरा करेगा. चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा से पहले निर्वाचन आयोग के लिए चुनावी राज्यों का दौरा करना सामान्य बात है.

मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. पूर्वोत्तर के इस राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है. तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है. तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सत्ता में है, जबकि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकारें हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here