Home देश I.N.D.I.A के लोगो और संयोजक पर नहीं बनी बात, कैसे होगा सीटों...

I.N.D.I.A के लोगो और संयोजक पर नहीं बनी बात, कैसे होगा सीटों का बंटवारा, जानें विपक्षी दलों के बैठक की बड़ी बातें

74
0

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने गठबंधन की सर्वोच्च ईकाई के रूप में शुक्रवार को 14 सदस्यीय एक महत्वपूर्ण समिति गठित की जिसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं. इसके साथ ही 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्यीय कार्यसमूह और शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह गठित किया है.

मुंबई में ‘इंडिया’ की बैठक के दौरान सबसे ज्यादा ध्यान लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जल्द-से-जल्द सीट बंटवारे पर केंद्रित किया गया. यह सहमति बनी की जरूरत और समझौते की भावना से सीटों का बंटवारा होगा. 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी का ऐलान भी किया गया, लेकिन संयोजक और लोगो पर बात नहीं बन सकी.

मुंबई में INDIA गठबंधन की बड़ी बातें !
1 . बैठक में सीट शेयरिंग पर फोकस. सीट शेयरिंग जल्द करने के लिए प्रस्ताव पारित, समझौते और आदर की भावना से होगा सीट बंटवारा.
2. 14 सदस्यों की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला… महत्वपूर्ण दलों और खासकर सीट शेयरिंग में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले दलों को तरजीह…
3 ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ थीम/स्लोगन का फैसला
4. मीडिया और संचार रणनीति साथ में बनेगी.

क्या नही हो पाया मुंबई की बैठक में ?
1. ‘इंडिया’ लोगो का अनावरण नही हुआ.
2. ‘इंडिया’ का संयोजक का पद नहीं होगा.
इंडिया’ की समन्वय समिति ही गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में काम करेगी. इस समिति में कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता टी आर बालू, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी. राजा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती शामिल हैं.

इसमें जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह और समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान को भी शामिल किया गया है। माकपा से कोई एक नेता बाद में इस समिति में शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 30 सितंबर तक सीटों के तालमेल का काम पूरा कर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here