Home देश होम लोन के लिए कितनी रखें EMI? कम लगेगा ब्याज और जेब...

होम लोन के लिए कितनी रखें EMI? कम लगेगा ब्याज और जेब पर बोझ नहीं बनेगा कर्ज

130
0

जब आप होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो उसके लिए सही टेन्योर चुनना बहुत जरूरी है. क्योंकि होम लोन का टेन्योर उसकी मंथली ईएमआई निर्धारित करता है. ऐसे में अगर ज्यादा लंबा टेन्योर चुनते हैं तो उसकी ईएमआई कम होगी लेकिन आपको उस पर ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ सकता है. वहीं छोटा टेन्योर चुनने पर आपकी ईएमआई ज्यादा होगी जिससे हर महीने आपका बजट प्रभावित हो सकता है.

सही फाइनेंशियल प्लानिंग के बिना होम लोन ऐसा बड़ा कदम जो आपकी ओवरऑल वित्तीय स्थिति को प्रभावित कर सकता है. आइए जानते हैं कि आप होम लोन के लिए सही टेन्योर कैसे चुन सकते हैं, जो आपके ऊपर बोझ न बनें और ना ही आपको बहुत ज्यादा ब्याज चुकाना पड़े.
अपनी वित्तीय स्थिति का मूल्याकंन करें
होम लोन के लिए टेन्योर चुनने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति का मूल्याकंन करना जरूरी है. इसके लिए आपको अपनी मासिक इनकम, हर महीने होने वाले खर्च और आने वाले समय के बड़े खर्चों और बचत को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करनी चाहिए. आपको होम लोन रिपेमेंट के लिए वह टेन्योर चुनना चाहिए जो आपके बजट पर दबाव डाले बिना ईएमआई का भुगतान सुनिश्चित कर सके. इस तरह आपको अपनी पेमेंट कैपेसिटी जानने में मदद मिलेगी और आप होम लोन रीपेमेंट के लिए सही फैसला ले सकेंगे.

क्या करें कि बोझ ना बनें ईएमआई?
अगर आप होम लोन के रिपेमेंट के लिए लंबे टेन्योर का ऑप्शन चुनते हैं तो आपकी मंथली ईएमआई कम हो जाती है. इसे आप आसानी से मैनेजे कर सकते हैं. इस ऑप्शन को आपको तभी चुनना चाहिए जब आपका मासिक बजट सीमित हो या आपके बाकी खर्च ज्यादा हों. क्योंकि लंबी टेन्योर का मतलब यह है कि आपको उस पर ब्याज भी ज्यादा चुकाना पड़ेगा. वहीं अगर आपकी मंथली इनकम ज्यादा है और आप जल्दी लोन से मुक्त होना चाहते हैं तो आप शॉर्ट टर्म टेन्योर को चुन सकते हैं. इससे आपको होम लोन पर ओवरऑल कम ब्याज चुकाना पड़ेगा.
टेन्योर और ईएमआई के बीच बैलेंस बनाना जरूरी
होम लोन रिपेमेंट के लिए ईएमआई और लोन टेन्योर के बीच सही बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है. आपको ऐसा टेन्योर चुनना चाहिए जो बाकी खर्चों को प्रभावित किए बिना होम लोन का रिपेमेंट करने में मदद कर सके. टेन्योर और ईएमआई राशि के अलग-अलग एडजस्टमेंट का मूल्यांकन करने के लिए आप ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा आपको लोन की ब्याजदर, प्री पेमेंट ऑप्शन लोन टेन्योर के दौरान आपकी इनकम में संभावित बदलाव आदि चीजों को भी ध्यान में रखना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here