Home देश ‘अरुणाचल या कश्मीर… कहीं भी कर सकते हैं जी-20 मीटिंग’, चीन-पाकिस्तान को...

‘अरुणाचल या कश्मीर… कहीं भी कर सकते हैं जी-20 मीटिंग’, चीन-पाकिस्तान को PM मोदी की दो टूक

88
0

दिल्ली में 9-10 सितंबर को होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) को जोरदार फटकार लगाई है. पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि इन दोनों को भारत को यह कहने का कोई हक नहीं है कि वह अपने देश में राजनयिक बैठकों को किस जगह पर आयोजित करे. पीएम मोदी ने कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में भारत द्वारा जी-20 की बैठकें आयोजित करने के खिलाफ चीन और पाकिस्तान द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेजबान देश के लिए देश के हर हिस्से में राजनयिक बैठकें करना स्वाभाविक है और यह उसका आंतरिक मामला है.

गौरतलब है कि मई में भारत ने कड़ी सुरक्षा के बीच चीन और पाकिस्तान के कड़े विरोध के बीच कश्मीर में एक महत्वपूर्ण G-20 पर्यटन बैठक आयोजित की. चीन और पाकिस्तान ने कश्मीर में इस बैठक को आयोजित करने के फैसले पर आपत्ति जताई थी, जिसे वे विवादित इलाका कहते हैं. चीन G-20 का मेंबर देश है, मगर पाकिस्तान इस संगठन का सदस्य नहीं है. चीन तो अरुणाचल प्रदेश पर भारत की संप्रभुता पर भी विवाद खड़ा करता है. भारत पहले ही चीन और पाकिस्तान के दावों को खारिज कर चुका है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘अगर हमने उन जगहों पर बैठकें आयोजित करने से परहेज किया होता, तो ऐसा सवाल वैध हो जाएगा. हमारा देश इतना विशाल, सुंदर और विविधतापूर्ण है. जब जी-20 की बैठकें हो रही हैं, तो क्या यह स्वाभाविक नहीं है कि बैठकें हमारे देश के हर हिस्से में होंगी.’ पीएम नरेंद्र मोदी ने एक दशक से भी कम समय में इकोनॉमी के पैरामीटर में पांच स्थानों की छलांग लगाने के देश के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि ‘निकट भविष्य में भारत दुनिया की टॉप तीन इकोनॉमी में होगा.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here