Home देश ‘भारत vs इंडिया’ विवाद पर न बोलें, सनातन पर सही तरीके से...

‘भारत vs इंडिया’ विवाद पर न बोलें, सनातन पर सही तरीके से जवाब दें- पीएम मोदी की मंत्रियों को सख्त हिदायत

28
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्री परिषद की बैठक में ‘भारत और इंडिया’ विवाद पर मंत्रियों को ना बोलने की हिदायत दी है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से कहा है कि वे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भी सही तरीके से जवाब दें और सनातन धर्म पर तथ्यों के साथ बात करें. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुई मंत्री परिषद की बैठक में जी-20 पर निर्देश जारी किए गए हैं. बैठक के दौरान जी20 पर प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें जी-20 समिति में 2 दिन तक होने वाले सभी ईवेंट के बारे में जानकारी दी गई. जी-20 ऐप को सभी मंत्रियों से डाउनलोड करने के लिए बोला गया है. इतना ही नहीं, विदेशी मेहमानों को रिसीव करने के लिए सभी केन्द्रीय मंत्रियों को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

उदयनिधि स्टालिन ने सनातन को लेकर क्या कहा था
गौरतलब है कि तमिलनाडु के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उदयनिधि ने दो सितंबर को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना कोरोना वायरस संक्रमण, डेंगू और मलेरिया से करते हुए इसे खत्म किए जाने की वकालत की थी. उदयनिधि ने कहा था, ”सनातन धर्म लोगों को धर्म और जाति के आधार पर विभाजित करता है. सनातन धर्म का समूल नाश दरअसल मानवता और समानता को बनाए रखने के हित में होगा.”

उनकी इस टिप्पणी की तीखी आलोचना हुई थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस से इस बयान की निंदा करने की मांग की है. हालांकि, उदयनिधि ने बाद में दावा किया था कि उन्होंने सनातन धर्म के अनुयायियों के खिलाफ हिंसा का कोई आह्वान नहीं किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here