Home देश G20 समिट भारत के लिए बड़ी सफलता, खालिस्तानी उग्रवाद पर बोले ऋषि...

G20 समिट भारत के लिए बड़ी सफलता, खालिस्तानी उग्रवाद पर बोले ऋषि सुनक, चरमपंथ को जड़ से खत्म कर देंगे

35
0

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को खालिस्तानी उग्रवाद पर सख्त रवैया अख्तियार करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह का चरमपंथ मंजूर नहीं और वे इसे जड़ से खत्म कर देंगे. खालिस्तान मुद्दे पर यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एएनआई से कहा, “यह वास्तव में एक महत्वपूर्ण सवाल है और मुझे स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि यूके में किसी भी प्रकार का उग्रवाद या हिंसा स्वीकार्य नहीं है. और इसीलिए हम विशेष रूप से ‘पीकेई’ खालिस्तान समर्थक चरमपंथ से निपटने के लिए भारत सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि चरमपंथ सही है.”

उन्होंने आगे कहा, “हमारे रक्षा मंत्री हाल ही में भारत में अपने समकक्षों से बात कर रहे थे. हमारे पास खुफिया जानकारी और सूचना साझा करने के लिए एक साथ कार्य करने वाले समूह हैं ताकि हम इस तरह के हिंसक उग्रवाद को जड़ से खत्म कर सकें. यह सही नहीं है और मैं इसे ब्रिटेन में बर्दाश्त नहीं करूंगा.”

भारत में जी20 के आयोजन को ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने भारत के लिए एक बड़ी सफलता करार दिया. उन्होंने कहा, “भारत इसकी मेजबानी के लिए सही समय पर सही देश है. मुझे लगता है कि हमारे पास कुछ दिनों तक विचार-विमर्श और निर्णय लेने का बहुत अच्छा समय होगा.”

पीएम मोदी और ऋषि सुनक में हो सकती है एफटीए वार्ता
इस यात्रा में सुनक के साथ उनकी पत्नी और इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी भी शामिल हैं. सुनक का शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता का कार्यक्रम है. मोदी-सुनक द्विपक्षीय चर्चा के दौरान भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता पर भी चर्चा होने की संभावना है. अभी 12 दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है, लेकिन इसके निष्कर्ष के लिए कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है.

अल्पकालिक व्यापार वीजा पर भी होगी चर्चा
‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने संकेत दिया है कि समझौते के तहत ब्रिटेन की आव्रजन नीति में कोई बदलाव नहीं होगा, हालांकि व्यापार वार्ता के हिस्से के रूप में अल्पकालिक व्यापार वीजा पर चर्चा की जाएगी. पीएम मोदी और ऋषि सुनक की आखिरी मुलाकात मई में जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन के मौके पर हुई थी. एक महीने बाद, लंदन में ब्रिटेन-भारत सप्ताह के दौरान, सुनक ने कहा था कि वह अपने भारतीय समकक्ष से दोबारा मिलने के लिए “इंतजार नहीं कर सकते.”

ऋषि सुनक ने कहा, पीएम मोदी और मैं एक साथ प्रगति कर रहे हैं
सुनक ने कहा था, “प्रधानमंत्री मोदी और मैं सहमत हैं कि यहां बहुत बड़ी संभावनाएं हैं. हम 2030 रोडमैप पर एक साथ बड़ी प्रगति कर रहे हैं और हम वास्तव में एक महत्वाकांक्षी व्यापार समझौता करना चाहते हैं जो हमारे दोनों देशों को लाभ पहुंचाए, भारत और यहां घरेलू स्तर पर व्यवसायों और उपभोक्ताओं के लिए जबरदस्त अवसर लाए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here