Home देश 6 महीने में दोगुना कर दिया पैसा! ये शेयर लगातार लगा रहा...

6 महीने में दोगुना कर दिया पैसा! ये शेयर लगातार लगा रहा अपर सर्किट, मौजूदा भाव पर भी लोग खरीदने को तैयार

29
0

शेयर बाजार में जारी तेजी का असर कई कंपनियों के स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है. ऑटो सेक्टर की कंपनी फोर्स मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई है. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 5 फीसदी चढ़ गए. पिछले 2 दिनों में इस शेयर में भारी खरीदारी की गई है. इतना ही नहीं मध्यम अवधि में भी इस शेयर ने अच्छा रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में इस शेयर में करीब 190 फीसदी की तेजी आई है.

फोर्स मोटर्स लिमिटेड ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किये. इसके बाद शुक्रवार को स्टॉक ने 52-सप्ताह का नया उच्चतम स्तर 3,814.90 बनाया. Q1FY24 में कंपनी का राजस्व 1499.02 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 53.34 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी का ऑपरेशनल प्रॉफिट 192.07 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी का PAT 72.05 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 578 प्रतिशत बढ़ा है.

1 साल में दिया मल्टीबैगर रिटर्न
फोर्स मोटर्स लिमिटेड के शेयरों ने भी पिछले 6 महीने में शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 10 मार्च 2023 को कंपनी के शेयर 1286 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि 08 सितंबर, 2023 को इनकी कीमत 3811.30 रुपये हो गई. इस लिहाज से 1 साल की अवधि में शेयरों में लगभग 196 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

फोर्स मोटर्स लिमिटेड ऑटो सेक्टर में 1958 से सक्रिय एक स्‍मॉल कैप कंपनी है , जिसका मार्केट कैप 5000 करोड़ से ज्यादा है. कंपनी पूरी तरह से छोटे और हल्के कमर्शियल व्हीकल, मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल और कृषि ट्रैक्टर के निर्माण के व्यवसाय में है.

कंपनी अपने वाहन मध्य पूर्व, एशिया, लैटिन अमेरिका और अफ्रीका के विभिन्न देशों में सप्लाई करती है. 2005 तक इस कंपनी को बजाज टेंपो के नाम से जाना जाता था. यह कंपनी ऑटो कंपोनेंट्स डिवीजन के तहत मर्सिडीज-बेंज इंडिया और बीएमडब्ल्यू इंडिया के लिए इंजन असेंबल करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here