Home देश वन नेशन-वन इलेक्शन पर देशभर से सलाह लेगी कमेटी, विशेषज्ञों से मांगेगी...

वन नेशन-वन इलेक्शन पर देशभर से सलाह लेगी कमेटी, विशेषज्ञों से मांगेगी सुझाव

28
0

वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी संविधान संशोधन विधेयक की तरह ही देश के अलग-अलग हिस्सों से सलाह लेने की प्रक्रिया शुरू करेगी. इसके लिए तैयार की गई समिति में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विशेषज्ञ कानूनी विशेषज्ञ व पूर्व नौकरशाह शामिल होंगे. इस कमेटी की पहली बैठक गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यहां हुई, जिसमें इस बात पर जिक्र किया गया कि किस मसौदे पर यह कमेटी काम करेगी.

वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी से जुड़ी पहली बैठक में इस मसौदे पर चर्चा हुई कि कैसे यह कमेटी आने वाले दिनों में काम करेगी. कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि देशभर के विशेषज्ञों से जो इस मुद्दे से जुड़े हैं उनसे सुझाव मांगा जाए. ठीक इसी तर्ज पर सीआरपीसी संशोधन विधेयक को तैयार करने के सिलसिले में देश भर से लोगों के सुझाव दिए गए थे और उनकी बातों के बाद इस विधेयक को तैयार किया गया था.

राज्यों से भी ली जाएगी सलाह
वन नेशन वन इलेक्शन का जिक्र पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह समेत सरकार के वरिष्ठ नेताओं ने कई बार किया है. इसके बाद बाकायदा अधिसूचना जारी कर इस कमेटी को बनाया गया. विशेषज्ञों के सुझाव के अलावा राज्यों से भी इस मुद्दे को लेकर सलाह ली जाएगी. दिल्ली से संचालित होनेवाली इस कमेटी से जुड़ी अगली बैठक भी जल्द ही प्रस्तावित है. तब इस बात पर फैसला लिया जाएगा किन किन लोगों को इस कमेटी से जुड़ी बैठकों में आमंत्रित किया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here