Home देश I.N.D.I.A में दरार! कांग्रेस के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते क्षेत्रीय...

I.N.D.I.A में दरार! कांग्रेस के साथ मंच साझा नहीं करना चाहते क्षेत्रीय दल, रैली के ‘वेन्यू’ को लेकर भी मतभेद

34
0

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में रैली के जगह को लेकर गंभीर मतभेद उभर गए हैं. क्षेत्रीय दल आने वाले विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में कांग्रेस के साथ रैली का मंच साझा करने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक इन दलों ने कांग्रेस से कहा है कि जब चुनाव अलग-अलग लड़ना है, तो एक मंच पर खड़े होने से उनको नुकसान होगा.

‘इंडिया’ गठबंधन में विधानसभा चुनाव से पहले साझा रैलियों पर एकराय नहीं बन पा रही है. लिहाजा मंगलवार को होने वाली कैम्पेन कमेटी की बैठक टाल दी गई है. मुंबई बैठक के बाद देशभर में दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी, पटना और लखनऊ में साझा रैली के साथ ही चुनावी राज्यों में भी ‘इंडिया’ गठबंधन की साझा रैली का प्रस्ताव आया था.

नहीं हो सकी कैंपेन कमेटी की बैठक
गठबंधन में शामिल कई दलों ने इस बात आपत्ति जताई है कि कई राज्यों में घटक दल एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं और इसीलिए साझा रैली से उनके वोटर भ्रमित हो जाएंगे. इस वजह से कांग्रेस के साथ मंच साझा करना उनके लिए घाटे का सौदा साबित होगा. इसी मतभेद की वजह से मंगलवार को होने वाली कैंपेन कमेटी की बैठक नहीं हो पाई. अब ये बैठक 13 सितंबर को शरद पवार के घर पर होने वाली समन्वय समिति की बैठक के बाद होगी.

सीटों का बंटवारा पहले ही ‘इंडिया’ के लिए परेशानी का सबब
कांग्रेस के साथ सहयोगी दलों में सीटों का बंटवारा पहले ही समस्या बना हुआ है. ‘इंडिया’ गठबंधन की कैम्पेन कमेटी की पहली बैठक में कांग्रेस की तरफ से प्रस्ताव आया कि शुरुआत में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं वहां की राजधानियों में ‘इंडिया’ के नेताओं की सामूहिक रैलियां आयोजित की जाएं. साथ ही देश भर में सन्देश देने के लिए बाद में राजधानी दिल्ली, पटना, लखनऊ सहित अन्य राज्यों में भी सामूहिक रैली हो, लेकिन सहयोगी दल इसके लिए तैयार नहीं हैं.

दरअसल आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनावों में दम ठोक रही है. वहीं, सपा राजस्थान और मध्यप्रदेश में उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. ऐसे में सहयोगी दल चाहते हैं कि विधानसभा चुनावों में जब कोई समझौता नहीं है, तो सब अलग-अलग प्रचार करें और चुनाव लड़ें. विधानसभा चुनावों के बाद इन राज्यों में ‘इंडिया’ की सामूहिक रैलियां हों.

13 सितंबर को समन्वय समिति की बैठक
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की 14 सदस्यीय समन्वय समिति की पहली बैठक 13 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होगी. गठबंधन के नेताओं ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर होने वाली इस बैठक में गठबंधन की रणनीति और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रितक गठबंधन (एनडीए) का मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से अधिक विपक्षी दलों ने एकजुट होकर इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलाइंस (इंडिया) का गठन किया है. ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की पिछले दिनों मुंबई में हुई बैठक में गठबंधन के भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया गया था. समन्वय समिति विपक्षी गठबंधन की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था के रूप में कार्य करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here