Home देश क्रेडिट कार्ड बनवा लिया, अब नहीं कर रहे इस्तेमाल, क्या बंद करने...

क्रेडिट कार्ड बनवा लिया, अब नहीं कर रहे इस्तेमाल, क्या बंद करने पर हो सकता है नुकसान?

30
0

आजकल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत लोग करते हैं. पिछले कुछ समय में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली संस्थाओं ने भी इसका प्रोसेस काफी आसान बना दिया है. इससे क्रेडिट कार्ड यूज़र्स की संख्या तेजी से बढ़ी है. कई कंपनियां अपने क्रेडिट कार्ड के यूज़र्स बढ़ाने के लिए इस पर बहुत से आकर्षक ऑफर भी देती हैं. ऐसे में कई लोग ऑफर्स को देखते हुए एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं. वहीं कुछ लोग बिना जरूरत के भी क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं.

अगर आपके पास भी एक से अधिक क्रेडिट कार्ड है तो आपके दिमाग में भी यह सवाल कभी न कभी जरूर उठा होगा कि क्या इसका इस्तेमाल नहीं करने पर आपको कोई नुकसान हो सकता है? आज हम आपको यही बता रहे हैं कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करने पर क्या हो सकता है.

इस्तेमाल नहीं होने वाले क्रेडिट कार्ड का क्या करें?
अगर आप कोई ऐसा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस पर जीरो एनुअल फीस लगती है तो आपको क्रेडिट कार्ड बंद नहीं कराना चाहिए. चाहे आप उसका इस्तेमाल करें या नहीं करें. अगर एनुअल फीस लगती है और आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो पहले कोशिश कीजिए कि कार्ड को डाउनग्रेड करवाकर ऐसा कार्ड ले लें जिस पर कोई फीस न लगती हो. उस क्रेडिट कार्ड को फिर आप अपने पास रख सकते हैं. अगर बिना फीस वाला कोई कार्ड नहीं है और आप उसे इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप उसे बंद करा सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड बंद कराने पर क्या होगा?
कई लोग सोचते हैं कि अगर कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो उसे अपने पास रखने की बजाय बंद करवा देना ही बेहतर रहेगा. लेकिन, यह कम लोग ही जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड बंद कराने पर आपके क्रेडिट स्कोर पर इसका असर पड़ेगा. क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के बजाय उसे अपने ही पास रखे रहना ज्यादा बेहतर रहता है. वहीं अगर आपने कोई एक कार्ड बंद कर दिया तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर भी इसका असर पड़ता है. अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री आपको बड़ा लोन लेते समय काम आती है.

क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पर पड़ेगा असर
क्रेडिट कार्ड को बंद कराने पर आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो पर भी असर पड़ता है. अगर आपके पास 3 कार्ड हैं, जिसमें से एक की लिमिट 20 हजार है, दूसरे की लिमिट 30 हजार है और तीसरे की लिमिट 50 हजार रुपये है. ऐसे में आपकी टोटल लिमिट 1 लाख रुपये हो जाएगी. इसमें से अगर आप 20 हजार रुपये इस्तेमाल करते हैं तो आपका रेश्यो 20 फीसदी रहेगा. वहीं अगर आप एक कार्ड बंद कर देंगे तो आपका रेश्यो बढ़ जाएगा. अगर आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो 30 फीसदी से अधिक है, तो बैंक आपको रिस्की मानते हैं. वहीं अगर ये रेश्यो कम है तो आप कम रिस्की हुए, मतलब आपको लोन बहुत ही आराम से मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here