Home देश फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसला और ग्लोबल ट्रेंड से तय...

फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसला और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल, जानिए एक्सपर्ट की राय

175
0

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed) के ब्याज दर पर फैसला, ग्लोबल मार्केट ट्रेंड्स और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. ‘गणेश चतुर्थी’ के उपलक्ष्य में मंगलवार (19 सितंबर) को शेयर बाजार बंद रहेंगे. ग्लोबल फ्रंट पर बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर पर फैसले से भी बाजार को दिशा मिलेगा.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा, ‘‘यह सप्ताह मॉनेटरी पॉलिसी वाला होगा. फेडरल रिजर्व के पॉलिसी मेकर्स ने फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक बुलाई है और ब्याज दर पर निर्णय की घोषणा बुधवार यानी 20 सितंबर को होगी.’’ गौर ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, अमेरिकी में बॉन्ड यीलेड और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी.’’
15 सितंबर को सेंसेक्स लगातार 11वें दिन चढ़ा
पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,239.72 अंक या 1.86 फीसदी के लाभ में रहा. नेशनल स्टॉक का निफ्टी 372.4 अंक या 1.87 फीसदी चढ़ गया. शुक्रवार को लगातार 11वें कारोबारी सत्र में सेंसेक्स लाभ में रहा और 319.63 अंक या 0.47 फीसदी की छलांग के साथ 67,838.63 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 408.23 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 67,927.23 के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. शुक्रवार को निफ्टी 89.25 अंक या 0.44 फीसदी बढ़कर 20,192.35 के अपने रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 119.35 अंक या 0.59 फीसदी बढ़कर 20,222.45 के अपने ऑल टाइम तक गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here