Home देश 24 सितंबर को चलने वाली 9 वंदेभारत एक्सप्रेस, अब इतनी हो जाएगी...

24 सितंबर को चलने वाली 9 वंदेभारत एक्सप्रेस, अब इतनी हो जाएगी कुल संख्‍या, जानें सभी सबके रूट

84
0

देश को एक साथ नौ वंदेभारत एक्‍सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिलने वाला है. यह पहला मौका होगा, जब एक साथ इतनी संख्‍या में वंदेभारत एक्‍सप्रेस देश के अलग-अलग हिस्‍सों से रवाना होंगी. प्रधानमंत्री इन सभी ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इन नौ वंदेभारत को मिलकर संचालित होने वाली वंदेभारत की संख्‍या 33 पहुंच जाएगी.

मौजूदा 23 वंदेभारत का सफल संचालन हो रहा है. ये ट्रेनें पूर्वोत्‍तर के राज्‍यों को छोड़कर सभी राज्‍यों से चल रही हैं. हालांकि पूर्वोत्‍तर में असम से भी वंदेभारत का संचालन हो रहा है. अब तक कुल 35 वंदेभारत एक्‍सप्रेस ट्रैक पर आ चुकी हैं, जिसमें से 33 वंदेभारत एक्‍सप्रेस का संचालन हो रहा है, दो ट्रेन सेट रिजर्व में रखे गए हैं, जिससे जरूरत पड़ने पर इनको इस्‍तेमाल किया जा सके और वंदेभारत की सेवा बाधित न हो सके. ये वंदेभारत किन-किन रूटों पर चल रही हैं और 9 वंदेभारत किन रूटों पर दौड़ेंगी, आइए जानें.

इन रूटों पर चलेंगी नौ वंदेभारत

24 सितंबर को चलने वाली वंदेभारत कासरगोड से त्रिवेन्‍द्रम, जयपुर से उदयपुर, पटना से हावड़ा, रांची से हावड़ा, हैदाबाद से चेन्‍नई, चेन्‍नई से तिरुनेलवेली, इंदौर से जयपुर, पुरी से राउलकेला, जयपुर से चंडीगढ़, जामनगर से अहमदाबाद के बीच चलेंगी.

पूर्व में चल रही 24 वंदेभारत के ये हैं रूट

जुलाई में गोरखपुर-लखनऊ वंदेभारत का उद्घाटन हुआ था. इससे पूर्व पांच वंदेभारत ट्रेनों को एक साथ झंडी दिखाई गयी थी, जिसमें भोपाल से जबलपुर, भोपाल से इंदौर, रांची से पटना, बेंगलुरु-हुबली-धारवाड़, गोवा-मुंबई वंदेभारत शामिल थीं.

इन रूटों पर भी चल रही हैं

देश की पहली वंदे भारत ट्रेन सबसे नई दिल्‍ली से भगवान शिव की नगरी काशी के बीच चली. यह ट्रेन फरवरी 2019 में चलाई गयी है. वहीं, दूसरी ट्रेन को भी धार्मिक नगरी से जोड़ा गया और यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली. तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गयी, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच शुरू की गयी. पांचवीं वंदेभारत को चेन्‍नई से मैसूर के बीच चलाया गया. छठीं वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चली. इसी तरह सातवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी, आठवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम के बीच, नौंवी मुंबई से सोलापुर, 10वीं मुंबई से शिरडी,11वीं रानी कमलापति स्‍टेशन (भोपाल) से निजामुद्दीन, 12वीं, 13वीं सिकंदराबाद से तिरुपति व चेन्‍नई से कोयंबटूर, 14वीं दिल्‍ली से अजमेर, 15वीं तिरुअंतपुरम से कासरगोड, 16वीं भुवनेश्‍वर से हावड़ा, 17वीं ट्रेन दिल्‍ली से देहरादून, 18वीं न्‍यू जलापाईगुड़ी से गुवहाटी से शुरू हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here