Home देश PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस का किया उद्घाटन,...

PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस का किया उद्घाटन, बोले- भारत में स्वतंत्र न्याय व्यवस्था

30
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन-2023 (International Lawyers Conference 2023) का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी वकीलों को संबोधित भी किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंटरनेशनल लॉयर्स कांफ्रेंस भी वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का प्रतीक है. देश की आजादी की लड़ाई में वकीलों की एक बड़ी भूमिका रही थी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के पहले राष्ट्रपति और पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और संविधान को बनाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर भी वकील ही थे. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 23 और 24 सितंबर को ‘न्यायिक व्यवस्था में उभरती चुनौतियां’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का आयोजन किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी देश के निर्माण में वहां की कानूनी बिरादरी की बहुत बड़ी भूमिका होती है. भारत में वर्षों से जूडिशियरी और बार देश की न्याय व्यवस्था के संरक्षक रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कानूनी पेशेवरों के अनुभव ने आजाद भारत की नींव को मजबूत करने का काम किया है. आज भारत के प्रति विश्व का जो भरोसा बढ़ रहा है, उसमें भी भारत की न्याय व्यवस्था की बड़ी भूमिका है. एक दिन पहले ही भारत की संसद ने लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का कानून पास किया है. नारी शक्ति वंदन कानून भारत में महिलाओं के नेतृत्व विकास को नई दिशा और ऊर्जा देगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में न्यायपालिका और बार काउंसिल हमेशा से ही हमारे देश में कानून के संरक्षक रहे हैं. साइबर-आतंकवाद हो, मनी लॉन्ड्रिंग हो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो, विभिन्न मुद्दों पर सहयोग के लिए ग्लोबल फ्रेमवर्क तैयार करना सिर्फ किसी शासन या सरकार से जुड़ा मामला नहीं है. इसके लिए अलग-अलग देशों के कानूनी ढांचे को भी एक दूसरे से जुड़ना होगा. भारत में तो सदियों से पंचायत के जरिए विवादों के निपटारे की व्यवस्था रही है. इस अनौपचारिक व्यवस्था को एक व्यवस्थित रूप देने के लिए भी भारत सरकार में मध्यस्थता कानून बनाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here