Home देश मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में जरूर मिलेगी जीत, तेलंगाना भी जीत सकती है कांग्रेस-...

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में जरूर मिलेगी जीत, तेलंगाना भी जीत सकती है कांग्रेस- राहुल गांधी का दावा

27
0

कांग्रेस नेता और वायनाड से पार्टी के लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने रविवार को राजधानी दिल्ली में एक कॉन्क्लेव के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी की. प्रतिदिन मीडिया नेटवर्क के ‘द कॉन्क्लेव 2023’ इवेंट में इस साल 5 राज्यों में होने वाले चुनावों में कांग्रेस की संभावना के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘अभी, हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हम निश्चित तौर पर जीत रहे हैं. हम राजस्थान में बहुत करीब हैं और हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे.’

राहुल गांधी से जब पूछा गया कि अपने इस दावे के समर्थन में उनके पास क्या तथ्य हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हमने कर्नाटक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सबक सीखा, और सबक यह था कि भाजपा ध्यान भटकाकर और हमें अपना नैरेटिव गढ़ने की अनुमति नहीं देकर चुनाव जीतती है. और इसलिए हमने कर्नाटक में क्या किया, हमने चुनाव इस तरह से लड़ा कि भाजपा नैरेटिव को परिभाषित नहीं कर सकी. आगे के लिए भी हमारी रणनीति यही रहेगी.’ कांग्रेस नेता ने हाल ही में समाप्त हुए संसद के विशेष सत्र के दौरान बसपा सांसद दानिश अली पर बीजेपी एमपी रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों पर भी बात की.
उन्होंने कहा, ‘आज आप जो देख रहे हैं, बिधूड़ी, और फिर अचानक यह निशिकांत दुबे, यह सब भाजपा जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. जाओ और भारत के किसी भी व्यवसायी से पूछो कि अगर वे किसी विपक्षी पार्टी का समर्थन करते हैं तो उनका क्या होता है. अगर वे किसी विपक्षी पार्टी के लिए चेक लिखते हैं, तो उनसे पूछें कि उनके साथ क्या होता है. इसलिए हम वित्तीय हमले, मीडिया के हमले का सामना कर रहे हैं और हम बहुत अच्छा कर रहे हैं…हम अब एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं, हम भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं और हम भारत के विचार की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं. और इसीलिए हमने अपना नाम इंडिया (विपक्षी दलों का गठबंधन) रखा है.’

आपको बता दें कि इस साल पांच राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन 5 में से दो राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ​है. मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में है. तेलंगाना में केसीआर की टीआरएस और मिजोरम में फिलहाल मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है. चुनाव आयोग किसी भी समय इन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता हैं. दिसंबर से पहले इन राज्यों में चुनाव संपन्न हो जाने की संभावना है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले 5 राज्यों के नतीजे पार्टियों के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here